Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत की खबर है। देश में कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। हालांकि पिछले एक सप्ताह से दिनों से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। देश में आज कोरोना के 347 से कम नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 3 लोगों की जानें भी गई हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 347 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3 लोगों की जानें गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 408 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 5 लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 61की गिरावट दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 347 नए केस सामने आए हैं जबकि 3 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 712 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 5 हजार 516 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 712 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 70 हजार 830 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 34 हजार 710 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 604 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)
अभी कुल एक्टिव केस- 5 हजार 516
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 70 हजार 830
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 34 हजार 710
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 604
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.01 प्रतिशत शामिल है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है
मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.89 खुराक दी जा चुकी हैं।