Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत की खबर है। देश में कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। पिछले कई दिनों से कोरोना के ग्राम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि पिछले दिन मंगलवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के नए मामले में थोड़ी दर्ज की गई है। आज देश में करीब 500 नए केस सामने आए हैं।
अभी पढ़ें – Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए बेस्ट डाइट प्लान…जल्द दिखने लगेगा असर, जानिए क्या खाएं?
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 501 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2 लोगों की जानें गई है। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 474 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 1 लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 27 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 501 नए केस सामने आए हैं जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 856 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 हजार 561 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 357 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 66 हजार 676 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 28 हजार 580 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 535 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
अभी पढ़ें – Healthy Snack: लंच में बनाएं स्पाइसी मशरूम टिक्का मसाला, ये रही बनाने की विधि
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.79 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.02 प्रतिशत शामिल है। जबकि सक्रिय मामलों की दर 0.2 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.82 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें