---विज्ञापन---

देश

Corona Update: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 6422 नए केस, 34 की मौत

Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज एकबार फिर चिंता की खबर है। आज फिर देश में कोरोना के दैनिक मामले में तेजी दर्ज की गई है। आज देश में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 6,422 नए […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Sep 15, 2022 17:13

Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज एकबार फिर चिंता की खबर है। आज फिर देश में कोरोना के दैनिक मामले में तेजी दर्ज की गई है। आज देश में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 6,422 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 34 लोगों की मौत हुई। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 5,108 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 31 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 1314 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

---विज्ञापन---

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 6,422 नए केस सामने आए हैं जबकि 34 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 5,748 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 46 हजार 389 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 640 की बोढ़तरी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 16 हजार 479 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 39 लाख 41 हजार 840 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 250 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

---विज्ञापन---

सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 215 करोड़ 98 लाख 16 हजार 124 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 31 लाख 9 हजार 550 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

First published on: Sep 15, 2022 09:11 AM

संबंधित खबरें