Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत की खबर है। हालांकि आज रविवार के मुकाबले देश में कोरोना के नए मामले में कमी दर्ज की गई है। आज देश में करीब 550 से कम नए केस सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 547 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1 लोगों की जानें गई है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 734 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 3 लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 187 की कमी दर्ज की गई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 547 नए मामले सामने आए हैं।
कुल मामले: 4,46,66,924
सक्रिय मामले: 9,468
कुल रिकवरी: 4,41,26,924
कुल मृत्यु: 5,30,532
कुल वैक्सीनेशन: 2,19,80,22,159 pic.twitter.com/MOiU9KlRR6— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 547 नए केस सामने आए हैं जबकि 1 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 2,839 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 हजार 468 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1375 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 66 हजार 924 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 26 हजार 924 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 532 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.79 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.02 प्रतिशत शामिल है। जबकि डेली पाजिटिविटी दर 1.59 फीसदी रहा।
अभी पढ़ें – Diabetes Control Food: डायबिटीज़ पेशेंट के लिए रामबाण औषधि है करेले की चटनी, ये रही हेल्दी रेसिपी
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 219 करोड़ 80 लाख 22 हजार 159 तक पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे 20 हजार 465 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें