Corona Situation in India: कोरोना वायरस फिर से दुनिया में फैल रहा है। दुनियाभर के करीब 40 देशों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। परेशानी की बात तो यह है कि भारत भी इससे अछूता नहीं है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 341 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा मामले केरल से मिले हैं। वहीं पिछले 2 हफ्तों में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बुधवार को एक बैठक की।
भारत में फिर बढ़े कोविड-19 मामले, एक्टिव केस की संख्या 1,701 पहुंची; JN.1 वैरिएंट से केरल में मौतें; केरल स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं#JN1Variant #Corona #Covid #CovidIsntOver #CoronavirusUpdates #health #breaking #watch #india #WHO https://t.co/n9jFSNcLDr
---विज्ञापन---— newsadda360 (@Newsadda_360) December 20, 2023
स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में क्या रहा?
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि ‘हमें सतर्क रहने की जरूरत है, घबराने की नहीं।’ उन्होंने अस्पताल की तैयारियों पर भी बात की और यह तय किया कि सभी अस्पतालों में हर 3 महीने में एक बार मॉक ड्रिल होनी चाहिए। बैठक में यह बताया गया कि देश में नए वेरिएंट JN1 के 21 मामले सामने आए हैं।
क्या है नए वेरिएंट का टाइप?
नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल ने बताया कि मीटिंग में देश के अंदर कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर डिटेल में डिस्कशन की गई। इस बार जो आउट ब्रेक सामने आया, उससे यह पता चला है कि नया वायरस एक सब टाइप है, जिसका 2.86 का वेरिएंट है। यह वेरिएंट माइल्ड डिजीज है। इसका सीरियस डिजीज अभी तक सामने नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमे याद रखना होगा कि कोविड-19 अभी गया नहीं है। WHO ने नए वायरस को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ बताया है।
यह भी पढ़ें: ‘पार्टी से मिल रही इज्जत को डाइजेस्ट करें’ सिद्धू से बाजवा का अनुरोध
देश में कोरोना की स्थिति
देश में इस समय कोरोना के 2,311 मामले फिलहाल एक्टिव हैं। 5 राज्यों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से अधिक है। केरल में 21, महाराष्ट्र में 7 के लगभग पॉजिटिविटी रेट है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 341 मामले सामने आए और 3 मरीजों की मौत हुई है।