ICMR Guideline Corona New Variant JN.1 : कोरोना एक बार फिर पांव पसार रहा है। देश के सभी राज्यों से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2600 से ज्यादा हो गई है। कोरोना के सभी मामले नये वैरिएंट जेएन.1 के हैं।
डब्ल्यूएचओ ने भी कहा है कि यह वैरिएंट बाकी वैरिएंट की तुलना में ज्यादा खतरनाक नहीं है लेकिन हमें सावधान रहना होगा। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 दिसंबर को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक मीटिंग भी की है। मीटिंग में सभी राज्यों से ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने को कहा गया है। वहीं सभी सरकारों ने लोगों से मास्क लगाने को कहा है।
यह भी पढे़ंः कोरोना ने दी अब नई टेंशन! नया वैरिएंट Lungs नहीं पेट भी पर कर रहा हमला
गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग रहे सावधान
कोरोना पर आईसीएमआर ने भी नई गाइडलाइंस जारी की है। गाइडलाइन के अनुसार जिस किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नजर आएं उन्हें तुरंत परिवार के बाकी लोगों से अलग रहने के लिए कहा है। इसके अलावा ऐसे लोग पूर्व में संक्रमित हो चुके हैं उनकी टेस्टिंग करने के निर्देश दिए है विशेष तौर उनकी जिनकी उम्र 60 से ज्यादा है। वहीं टीबी, मधुमेह, लंग्स और दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द टेस्टिंग कराने की सलाह दी गई है। पूर्व में देखा जा चुका है कि जिन लोगों को गंभीर बीमारियां थी उनको कोरोना ने अपना साॅफट टारगेट बनाया था।
"कम उम्र के लोगों में नए कोरोना वैरिएंट का असर बहुत ज़्यादा नहीं होगा"
◆ कोरोना के नए वैरिएंट पर चिकित्सा विशेषज्ञों की राय
#Covid | Corona New Variant | #Corona pic.twitter.com/Rff5BuksLU
— News24 (@news24tvchannel) December 20, 2023
आईसीएमआर ने जारी की एडवाइजरी
आईसीएमआर ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि किसी भी व्यक्ति को गला खराब होने, सांस लेने में परेशानी, बुखार और खांसी जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत टेस्ट कराएं। ताकि लोगों को गंभीर बीमारियों को बचाया जा सके। उधर केरल में कल कोरोना के 300 नए मामले सामने आए और 3 मरीजों की मौत हो गई। केरल में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं एक्सपर्ट की माने तो कोरोना का नया वैरिएंट जेनए.1 पुराने वैरिएंट की तुलना में कम खतरनाक है लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है।
Centre issues advisory to States in view of a recent upsurge in COVID-19 cases and detection of first case of JN.1 variant in India. States urged to maintain a state of constant vigil over the COVID situation. States to report & monitor district-wise SARI and ILI cases on a… pic.twitter.com/NpS1wAQLM8
— ANI (@ANI) December 18, 2023