लोकसभा और राज्यसभा में लंबी चर्चा के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने सदन में अपने-अपने तर्क दिए। अब इस बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा जाएगा, जहां से हस्ताक्षर होने के बाद यह कानून बन जाएगा। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अब कांग्रेस का अगला स्टैंड क्या होगा? इसे लेकर सांसद जयराम रमेश ने ताजा अपडेट दिया है।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शुक्रवार को बताया कि संसद में पारित होने के बाद पार्टी बहुत जल्द ही वक्फ संशोधन विधेयक की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार को तीसरा झटका, इस नेता ने JDU से दिया इस्तीफा
कांग्रेस का अगला स्टैंड क्या? जयराम रमेश ने बताया
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में कई कानूनों को चुनौती दे रही है, जिसमें 2019 का नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), 2005 के सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम में संशोधन और चुनाव नियमों के संचालन (2024) में संशोधन शामिल हैं। साथ ही पूजा स्थल अधिनियम, 1991 की मूल भावना को बनाए रखने के लिए कांग्रेस द्वारा किए गए हस्तक्षेप पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है।
The INC’s challenge of the CAA, 2019 is being heard in the Supreme Court.
The INC’s challenge of the 2019 amendments to the RTI Act, 2005 is being heard in the Supreme Court.
The INC’s challenge to the validity of the amendments to the Conduct of Election Rules (2024) is being…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 4, 2025
सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती : जयराम रमेश
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब वक्फ संशोधन विधेयक 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करेगी। रमेश ने पार्टी की कानूनी चुनौतियों पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का विरोध करना जारी रखेगी, जिसे वह भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों पर हमला मानती है।
बहस के बाद संसद के दोनों सदनों से विधेयक पास
आपको बता दें कि संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिशों को शामिल करने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने सदन में वक्फ संशोधित विधेयक पेश किया था। मैराथन और गरमागरम बहस के बाद संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया। विधेयक पारित करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आधी रात तक चली। चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े।
यह भी पढ़ें : Waqf Amendment Bill: क्या है वक्फ अलल औलाद, संशोधित बिल में क्यों जोड़े गए खास प्रावधान?