---विज्ञापन---

देश

10 सेकंड में दो बार फिसली कांग्रेस अध्यक्ष की जुबान, राष्ट्रपति के नाम को लेकर हो गई गलती

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को "मुरमा जी" और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को "कोविड" कह दिया। बीजेपी ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे दलित, आदिवासी और महिला विरोधी बताया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 8, 2025 18:06
Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी जुबान दस सेकंड में दो बार फिसल गई। वीडियो में वह राष्ट्रपति को लेकर जिक्र कर रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने इसको लेकर जोरदार हमला बोला है। गौरव भाटिया ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी जो आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी, महिला विरोधी और संविधान विरोधी बयान दे रहे हैं, उस पर पूरा देश थू-थू कर रहा है।

कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ के रायपुर के साइंस ग्राउंड में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान फिसल गई। उन्होंने राष्ट्रपति को “मुरमा जी” कह दिया और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को “कोविड” कह दिया। इसे अब बीजेपी राष्ट्रपति और आदिवासी समाज का अपमान बता रही है।

---विज्ञापन---

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “वे (भाजपा) कहते हैं कि हमने मुरमा जी को राष्ट्रपति बनाया, कोविड जी को राष्ट्रपति बनाया। हां, बनाया लेकिन क्यों? हमारे संपत्ति, जंगल छीनने के लिए? हमारे पानी को रोकने के लिए? हमारी जमीन को बेचने के लिए?”


खड़गे के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। यह कांग्रेस पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता को दिखाता है। मल्लिकार्जुन खड़गे जी द्रौपदी मुर्मू जी को “मुर्मा जी” बुलाते हैं और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी को “कोविड” कहते हैं।


उन्होंने कहा कि खड़गे जी राष्ट्रपति को भू-माफिया बताते हैं, कहते हैं कि ये हमारी जमीन और जंगल छीनने के लिए राष्ट्रपति बनी हैं। राहुल गांधी के इशारे पर रिमोट कंट्रोल वाले अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी जो आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी, महिला विरोधी और संविधान विरोधी बयान दे रहे हैं, उस पर पूरा दे

First published on: Jul 08, 2025 05:57 PM

संबंधित खबरें