IMD Weather Forecast: भारत में कोहरे, शीतलहर और बारिश से ठंड बढ़ती जा रही है. ला नीना एक्टिव होने के चलते दिसंबर से फरवरी तक सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन उत्तर भारत में नवंबर के आखिरी हफ्ते तक भी वो ठंड नहीं पड़ रही, जो हाड़ तक कंपा दे. हालांकि कुछ राज्यों में सुबह-शाम धुंध छाने और शीतलहर चलने से ठिठुरन है, लेकिन दिल्ली-NCR में मौसम सामान्य बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 नवंबर तक के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है तो आइए जानते हैं कि इस हफ्ते देशभर में मौसम कैसा रहेगा?
Weather warning for 22 -28 November 2025#IISF2025 #WeatherUpdate #RainfallForecast #Rain #TamilNadu #Kerala #AndamanNicobar #Lakshadweep #Rayalasema #AndhraPradesh @moesgoi @airnewsalerts @DDNational @ndmaindia @ICRER_MHA pic.twitter.com/ceos1L3pyb
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 22, 2025
पूरे भारत में ऐसा रहने वाला है मौसम
IMD के अनुसार, इस हफ्ते उत्तर और मध्य भारत में कोहरा छाने और शीतलहर चलने से ठंड बढ़ सकती है, वहीं दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण बारिश होगी और तूफानी हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है, वहीं पूर्वोत्तर और उत्तर प्रदेश में शीतलहर चलने और हल्का कोहरा छाने से ठिठुरन बढ़ेगी. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल में भारत से बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में कोहरा छाने से विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है.
IMD Weather Warning
A Low Pressure area has formed over Strait of Malacca & adjoining South Andaman Sea on 22nd November. It is likely to intensify into depression over southeast Bay of Bengal around 24th November 2025.
Stay tuned with us for more weather updates!#IISF2025… pic.twitter.com/i2rWvqwqmO---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 22, 2025
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में मौसम करवट बदल सकता है और कोहरा छाने से ठंड बढ़े सकती है. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा, वहीं आज 23 नवंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 28 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह-शाम कोहरा छाने से दिन में भी ठिठुरन महसूस हो सकती है. वहीं स्मॉग के कारण दिल्ली-नोएडा का AQI 400 से करीब बना हुआ है, जिससे वायु प्रदूषण के हालात खराब हो गए हैं.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) November 22, 2025
अन्य राज्यों में ऐसा है मौसम का हाल
IMD के अनुसार, पंजाब और मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में कोहरा छा सकता है. बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में सुबह-शाम हल्का कोहरा छा रहा है. अगले 2-3 दिन में मध्य भारत, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में रात का तापमान बढ़ सकता है, वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. पूर्वी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण उत्तर प्रदेश में भी कोहरा बढ़ने लगा है. हालांकि धूप खिलेगी, लेकिन कोहरा छाने से धूप में भी ठिठुरन महसूस हो सकती है. वहीं राजस्थान में तापमान अभी से 8 डिग्री सेल्सियस तक जाने लगा है.
#WATCH | Delhi: Visuals from near Akshardham Temple and surrounding areas as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) November 23, 2025
AQI (Air Quality Index) in the area is 429, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/XxVII61gGE
इन राज्यों में बारिश होने का अलर्ट
IMD के अनुसार, 23 से 27 नवंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है. 24 और 25 नवंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 23 से 25 नवंबर के बीच तमिलनाडु में; 23 से 26 नवंबर के बीच केरल और माहे में; 23-24 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में; गरज चमक के साथ बादल बरस सकते हैं. वहीं साउथ कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.










