Chief Justice DY Chandrachud last day at work: आज 8 नवंबर, 2024 को देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का काम पर आखिरी दिन था। इस अवसर पर उन्होंने अपना विदाई संदेश दिया। चीफ जस्टिस ने न्यायपालिका में अपने लंबे सफर के बारे में बताते हुए सभी से माफी मांगी। दरअसल, अपने संदेश में उन्होंने कहा कि अगर मैंने अनजाने में किसी को ठेस पहुंचाया हो तो मुझे माफ कर दीजिए, विदाई समारोह में वह भावुक भी दिखे।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मेरे जाने के बाद इस न्यायालय में कोई अंतर नहीं आने वाला है, क्योंकि न्यायमूर्ति संजीव खन्ना जैसा स्थिर और गरिमामय व्यक्ति इस न्यायालय का कार्यभार संभालेगा। बता दें 8 नवंबर, 2022 को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के चीफ जस्टिस बने थे। उनके बाद अब जस्टिस संजीव खन्ना नए चीफ जस्टिस होंगे। अपनी सेवाएं समाप्त होने पर उन्होंने कहा कि मैं सोच रहा हूं कि सोशल मीडिया पर अब मुझे ट्रोल करने वालों का क्या होगा? अब तो वे सब बेरोजगार हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Bengaluru: गमलों की फोटो के बीच ऐसा क्या दिखा? पुलिस ने दंपती को डाला सलाखों के पीछे
WATCH: On his last working day, Chief Justice of India Dr DY Chandrachud gets emotional and wipes tears from his eyes as his brother judges – Justice Hrishikesh Roy and Justice PS Narasimha praise him and recall memories of working with him.
---विज्ञापन---“He happens to be a classmate of… pic.twitter.com/WqnPMqCGAt
— Law Today (@LawTodayLive) November 8, 2024
हमारे काम से मामले बनते और बिगड़ते हैं
उन्होंने कहा कि मैं अपने सहयोगियों और कानूनी बिरादरी के सभी सदस्यों का काम में मुझे सहयोग करने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि हम अदालत में किसी तीर्थयात्री के रूप में काम करने आते हैं। हम जो काम करते हैं, उससे मामले बन सकते हैं या बिगड़ भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में एक एक से महान न्यायाधीश हुए हैं, जिन्होंने इस न्यायालय की गरिमा को सुशोभित किया है और देश के चीफ जस्टिस के पद को आगे बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें: यूपी सरकार के ‘बुलडोजर’ पर Supreme Court सख्त, मकान तोड़ने पर लगाया 25 लाख का जुर्माना