गुरुवार को लोकसभा में ई-सिगरेट को काफी बवाल मचा. अनुराग ठाकुर ने नाम लिए बिना एक टीएमसी सांसद पर संसद में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया है. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसद के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही. स्पीकर ने भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सदन के नियमों के मुताबिक जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
लोकसभा में इस मामले को उठाते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि संसद की कार्यवाही के दौरान ऐसा करना, सिर्फ नियमों का उल्लंघन ही नहीं है. बल्कि यह सदन की मर्यादा के खिलाफ भी है. साथ ही उन्होंने कहा कि संसद वह जगह, जहां देश के करोड़ों लोग उम्मीद के साथ देखते हैं.
ओम बिरला ने अनुराग ठाकुर के आरोप पर कहा है कि अभी तक उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है, और उसे प्रमाण मिलते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.










