Jammu Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर की ‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दी है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि केंद्र ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व नेता और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी को सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो के खतरे के विश्लेषण के आधार पर हाल ही में सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा प्रदान की गई है। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कारोबारी से नेता बने और पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी (65) को जम्मू-कश्मीर में चौबीसों घंटे ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
और पढ़िए – Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज
Ministry of Home Affairs (MHA) provides 'Z+' category CRPF security cover to former PDP leader and President of J&K Apni Party, Altaf Bukhari
(file photo) pic.twitter.com/4pBh6ZtLXe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 5, 2023
PDP और NC के सदस्य रह चुके हैं बुखारी
बुखारी नेशनल कांफ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) जैसे क्षेत्रीय दलों के सदस्य रह चुके हैं। इन दोनों पार्टियों के विकल्प के रूप में बुखारी ने जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) की स्थापना की है।
अपनी पार्टी की स्थापना मार्च 2020 में (अनुच्छेद 370 और 35A के निरस्त होने के आठ महीने बाद) हुई थी। तब से विभिन्न संगठनों के करीब दो दर्जन विधायक इसमें शामिल हो चुके हैं।
और पढ़िए – AAP Vs BJP Poster War: भाजपा का केजरीवाल सरकार पर निशाना, पोस्टर जारी कर लिखा- आप के भ्रष्ट चोर, मचाये शोर
मार्च 2020 में पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जम्मू-कश्मीर के लोगों के भूमि अधिकारों और नौकरियों की रक्षा की मांग की। बुखारी ने तब कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह ने पार्टी के प्रयासों की सराहना की है।