नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने पीएफआई को बैन कर दिया है। गृह मंत्रालय ने पीएफआई पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया है। पीएफआई के अलावा उसके 9 सहयोगी संगठनों पर भी ये कार्रवाई की गई है।
पीएफआई के अलावा कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल जैसे सहयोगी संगठनों पर भी पाबंदी लगाया गया है।
Centre declares PFI 'unlawful association' for 5 years
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/w2CPKvfIxf#PFI #PFICrackdown pic.twitter.com/jIQWX1Zdad
— ANI Digital (@ani_digital) September 28, 2022
दरअसल कई राज्यों ने केंद्र सरकार से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर पाबंदी लगाने की मांग कर रही थी।
आपको बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), कई राज्यों की पुलिस और अन्य एजेंसियों ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं। पिछले दिनों NIA ने केरल से पीएफआई सदस्य शफीक पैठ को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली पॉपुलर फ्रंट ऑफि इंडिया के टारगेट पर थी।
अभी पढ़ें – Ban on PFI: जानिए क्या है पीएफआई जिसे सरकार को करना पड़ा बैन
इसके अलावा महाराष्ट्र में NIA के साथ मिलकर छापेमारी करने वाले ATS सूत्रों ने ये भी बताया कि PFI संघ के बड़े नेताओं को निशाना बनाने वाला था और संघ के मुख्यालय की भी रेकी की गई थी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें