---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के प्रेस सचिव रहे सुनक बाली के घर CBI का छापा

नई दिल्ली: कथित बीमा मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के तत्कालीन प्रेस सचिव सुनक बाली के आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सत्यपाल मलिक के तत्कालीन सहयोगी के परिसरों के अलावा दिल्ली और जम्मू कश्मीर में आठ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने सत्यपाल मलिक […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 17, 2023 12:41
Share :
CBI raids the house of Sunak Bali

नई दिल्ली: कथित बीमा मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के तत्कालीन प्रेस सचिव सुनक बाली के आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सत्यपाल मलिक के तत्कालीन सहयोगी के परिसरों के अलावा दिल्ली और जम्मू कश्मीर में आठ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने सत्यपाल मलिक का भी बयान लिया था।

क्या है मामला?

बता दें कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब उन्हें दो फाइलों को निपटाने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। उन्होंने अपने आरोपों को लेकर जांच की मांग की थी। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के आरोपों की सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी। दरअसल, सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तब उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

---विज्ञापन---

उन्होंने दावा किया कि दो गोपनीय फाइलों को क्लीयर करने के एवज में उन्हें ये ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया था।

मैंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया-सत्यपाल मलिक

बता दें कि पिछले साल 17 अक्टूबर को राजस्थान के एक समारोह में पूर्व राज्यपाल ने कहा था कि दो फाइलें मेरे पास विचार के लिए आई थीं। सचिवों में से एक ने मुझसे कहा कि अगर मैं इन्हें मंजूरी देता हूं, तो एक फाइल के लिए 150 करोड़ मिल सकते हैं। मैंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि मैं कश्मीर में पांच कुर्ता पजामा लाया था और अभी उनके साथ वापस जाऊंगा।

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: May 17, 2023 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें