---विज्ञापन---

Passport Scam: बंगाल और सिक्किम के 50 से अधिक ठिकानों पर CBI की रेड

Passport Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कथित तौर पर जाली दस्तावेजों का उपयोग करके गैर-निवासियों सहित अयोग्य व्यक्तियों को पासपोर्ट जारी करने को लेकर बंगाल और सिक्किम के 50 से अधिक ठिकानों पर रेड मारी है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 14, 2023 15:19
Share :
CBI raids more than 50 locations in Bengal, Sikkim over passport scam

Passport Scam: न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कथित तौर पर जाली दस्तावेजों का उपयोग करके गैर-निवासियों सहित अयोग्य व्यक्तियों को पासपोर्ट जारी करने को लेकर बंगाल और सिक्किम के 50 से अधिक ठिकानों पर रेड मारी है। सीबीआई ने इसके लिए सरकारी अधिकारियों और निजी व्यक्तियों सहित 24 लोगों पर मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगटोक में एक अधिकारी और एक बिचौलिए को सीबीआई ने हिरासत में लिया है।

अधिकारी ने बताया है कि FIR में 16 अधिकारियों सहित 24 व्यक्तियों का उल्लेख है जो कथित तौर पर रिश्वत के बदले जाली दस्तावेजों का उपयोग करके अयोग्य व्यक्तियों को पासपोर्ट दे रहे थे। उन्होंने कहा कि तलाशी कोलकाता, सिलीगुड़ी, गंगटोक और अन्य स्थानों पर हो रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Law कमीशन की रिपोर्ट तैयार, लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ कराने की सिफारिश

कई संदिग्ध CBI के रडार पर

अधिकारी ने आगे बताया है कि फिलहाल तलाशी चल रही है और कई संदिग्ध रडार पर हैं। हमने रैकेट में सरकारी अधिकारियों के शामिल होने से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं।’ दूसरी ओर, सीबीआई ने शुक्रवार को पोर्ट हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के तहत काम कर रहे एक डॉक्टर को 54,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि जाल बिछाकर स्वास्थ्य अधिकारी को गुरुवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बाद उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी के पारादीप, कटक और बालासोर स्थित परिसरों की तलाशी भी ली और 17 लाख रुपये व 20,558 अमेरिकी डॉलर नकद जब्त करने के साथ कई दस्तावेज भी बरामद किए। इनमें ओडिशा और तेलंगाना के हैदराबाद में विभिन्न स्थानों पर संपत्तियों के दस्तावेज शामिल हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Oct 14, 2023 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें