इंद्रजीत सिंह, मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में तीन विदेशी नागरिकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के तहद धार्मिक भावना आहत करने का केस दर्ज किया है। यह घटना जिले के मालशिरस तहसील के अंतर्गत आने वाले मंडवा गांव की है। गांववालों की शिकायत पर सोलापुर ग्रामीण पुलिस ने यह केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक मंडवा गांव के निवासी देवानंद कोटके ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले तीन अमेरिकी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर सोलापुर घूमने पहुंचे थे। सोलापुर में कई जगह घूमने के बाद तीनों मंडवा गांव आए और गांव में रह रहे दलित समाज के तक़रीबन 100 लोगों की एक सभा बुलवाई।
आरोप है कि तीनों ने सभा में शामिल लोगों के सामने हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। आरोप के मुताबिक इन विदेशी लोगों ने हिंदू धर्म के विषय में लोगों को गलत जानकारी दी, आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया7 पुलिस तीनो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।