अंतरिक्ष में एक और बड़ी उपलब्धि भारत के नाम होने जा रही है। भारतीय एयरफोर्स के अधिकारी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का चयन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की ओर से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने के लिए किया गया था। अब नासा ने अपने Axiom Mission 4 (Ax-4) को लेकर डेट का ऐलान कर दिया है। नासा मई 2025 में अपने मिशन को फ्लोरिडा के स्पेस स्टेशन से लॉन्च करेगी। बता दें कि शुभांशु शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1985 को हुआ था। वे स्किल्ड फाइटर पायलट हैं, जिनको 2 हजार घंटों से भी ज्यादा फ्लाइट उड़ाने का एक्सपीरियंस है।
यह भी पढ़ें:बजट सेशन में वक्फ समेत 16 विधेयक पास, 100 फीसदी से ज्यादा कामकाज; जानें संसद का लेखा-जोखा
कैप्टन शुभांशु ने 2006 में इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन की थी और टेस्ट पायलट बने थे। उनके पास भारतीय सेना के कई एयरक्राफ्ट और फाइटर जेट उड़ाने का अनुभव है। वे MiG-21, Su-30 MKI और Jaguar जैसे कई फाइटर जेट उड़ा चुके हैं। शुभांशु ने 2019 में रूस के यूरी गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षण हासिल किया था। उनका चयन ISRO के गगनयान मिशन के लिए भी हो चुका है। नासा के मिशन के बाद शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट बन जाएंगे, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा पर जाने वाले हैं। इसे भारतीय इतिहास के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
India is reaching for the stars—literally. 🇮🇳✨
---विज्ञापन---Group Captain Shubhanshu Shukla, a seasoned Indian Air Force pilot and astronaut-designate for ISRO’s Gaganyaan mission, is set to become the first Indian astronaut to travel to the International Space Station (ISS) as part of… pic.twitter.com/jJ0FwdlmU1
— Femina (@FeminaIndia) April 4, 2025
सोशल मीडिया पर नासा ने शेयर किया पोस्ट
नासा ने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है। इस पोस्ट में कैप्टन शुभांशु के अलावा 3 और एस्ट्रोनॉट्स नजर आ रहे हैं। कैप्टन शुभांशु स्पेसएक्स डैगन स्पेसक्राफ्ट पर मिशन पायलट के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। मिशन को पहले अंतरिक्ष में जा चुकीं पैगी व्हिटसन लीड करेंगी। इनके अलावा मिशन में शुभांशु, टिबोर कापू और सावोज उजनांस्की-विस्नीवस्की भी शामिल हैं।
लखनऊ से हुई शुरुआती पढ़ाई
शुभांशु शुक्ला की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के मोंटेसरी स्कूल से हुई है। वे शुरू से ही पढ़ाई में खूब होशियार रहे। स्कूलिंग के दौरान उनका चयन नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में हुआ था। बचपन से उनकी रुचि तकनीक और एविएशन में थी। नेशनल डिफेंस एकेडमी से उन्होंने बीटेक किया था। इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन IISc बैंगलोर से की। 2006 में वे एयरफोर्स के फाइटर विंग का हिस्सा बने थे, जिनका कैप्टन के तौर पर मार्च 2024 में प्रमोशन हुआ। 2019 में शुभांशु का चयन गगनयान मिशन के लिए हुआ था।
यह भी पढ़ें:UP के 5 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट, कई जिलों में पड़ेगी भयंकर गर्मी; जानें अगले 3 दिन के मौसम का हाल