Canada is haven for Khalistani terrorists: कनाडा से चल रहे विवाद के बीच विदेश मंत्रालय ने गुरुवार का प्रेस काॅन्फ्रेंस की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस मामले में कनाडा कुछ हद तक पूर्वाग्रह से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। राजनयिक विवाद पर उन्होंने कहा कि कनाडा के ज्यादा राजनयिक हमारे यहां पर है। आगे कुछ दिनों में भारत में कनाडा के कुछ और राजनयिक कम किए जाएंगे। बागची ने कहा कि कनाडा खालिस्तानी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है। हमने कनाडाई सरकार ने आग्रह किया है कि जिन लोगों पर आतंकवाद के आरोप हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
भारतीय वीजा सेवाएं निलंबित
अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा में भारतीय वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई है। अब कनाडा के नागरिक भारत की यात्रा नहीं कर सकेंगे। हमने हमारे नागरिकों को सावधानी रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। हमने भारतीयों को कोई समस्या आने पर वाणिज्य दूतावास में संपर्क करने को कहा है। बागची ने कहा कि हमारी वीजा पाॅलिसी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा भारतीय राजनयिकों की तुलना में कनाडा के राजनयिक भारत में ज्यादा है। ऐसे में कनाडा के अतिरिक्त राजनयिक वापस जाएंगे जिससे यह संख्या बराबर हो सके।
हमारे दूतावास को पर्याप्त सुरक्षा
वहीं भारत-कनाडा विवाद पर उन्होंने कहा कि हमें कनाडा से उपलब्ध कराई गई जानकारी विशिष्ट जानकारी पर गौर करने के लिए तैयार हैं। लेकिन अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं मिली है। हमारी ओर से भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल कुछ लोगों की जानकारी सबूतों के साथ कनाडा को साझा किए गए हैं। लेकिन उन पर कनाडा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। भारतीय वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रदान करना मेजबान सरकार की जिम्मेदारी है। कुछ जगहों पर हमारी अपनी सुरक्षा व्यवस्था भी है।
हमने सौंपे खालिस्तानी आंतकियों के सबूत
खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या मामले में उन्होंने कहा कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जो भी आरेाप लगाए हैं उसके कोई सबूत फिलहाल उन्होंने नहीं दिए हैं। इसके विपरीत हमने खालिस्तानी आतंकियों के संबंध में कई सबूत कनाडा सरकार को सौंपे हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि कनाडाई पीएम ने पीएम मोदी समक्ष निज्जर की हत्या के संबंध में कई मुद्दों को उठाया था लेकिन हमारे पीएम ने इस आरोपों को खारिज कर दिया था।