---विज्ञापन---

केरल में 34 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 4 की मौत, कई घायल

केरल के इडुक्की में सोमवार सुबह एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बस में 34 यात्री सवार थे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 6, 2025 11:46
Share :
Kerala Bus Accident
Kerala Bus Accident

Kerala Bus Accident: केरल के इडुक्की में केएसआरटीसी की एक बस खाई में गिर गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य यात्री घायल हो गए। बस में 34 यात्री और तीन कर्मचारी सवार थे। केएसआरटीसी की बस तमिलनाडु के तंजावुर से मवेलिकेरा लौट रही थी। सभी यात्री मवेलिकेरा के रहने वाले थे।

एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह पुल्लुपारा के पास एक सरकारी बस के खाई में गिर जाने से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार 34 यात्रियों को लेकर तमिलनाडु के तंजावुर से अलप्पुझा जिले के मवेलिकेरा लौट रही थी। इस दौरान सुबह छ बजे यह हादसा हो गया।

---विज्ञापन---

हो सकता था बड़ा हादसा

पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को मुंडाकायम के प्राइवेट हाॅस्पिटल में भेजा गया है, जिन्हें पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो हादसे के बाद राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल सभी घायलों का नजदीक के हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल्लुपारा में एक मोड़ पर बस के ब्रेक फेल हो गए, जिसके परिणामस्वरूप चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस खाई में गिरते ही एक पेड़ में फंस गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

खबर अपडेट हो रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 06, 2025 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें