कुमार गौरव की रिपोर्ट
Budget 2024 Budget Expectations : देश में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में बजट 2024 पेश करने वाली हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। ऐसे में लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सरकार इस बार के अंतरिम बजट में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठा सकती है। टैक्स छूट की सीमा को 50 हजार तक बढ़ाया जा सकता है।
अंतरिम बजट 2024 में ये बड़े ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण
1.टैक्स छूट की सीमा को 50 हजार तक बढ़ाया जा सकता है।
2. सरकार का किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष फोकस है। इसके तहत किसान सम्मान निधि को प्रतिवर्ष 6 हजार से बढ़ाकर 10 से 12 हजार किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Budget से पहले लोगों को महंगाई का झटका, कमर्शियल सिलेंडर हुआ महंगा
3. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार आधी आबादी को साधने की कोशिश में जुटी है। ऐसे में वित्त मंत्री महिला एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के तहत महिलाओं को सब्सिडी स्कीम और ब्याज दरों में छूट दे सकती हैं।
Union Minister Nirmala Sitharaman presents the Union Interim Budget 2024-25 at the Parliament. pic.twitter.com/ooIT0ztsof
— ANI (@ANI) February 1, 2024
4. पीएलआई स्कीम में और औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने का प्लान है। साथ ही स्वास्थ्य बजट को भी बढ़ाया जा सकता है।
5. भारतीय रेलवे के लिए 30 फीसदी तक बजट बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।