---विज्ञापन---

Budget: मोदी सरकार के पिछले बजट में किस सेक्टर को क्या मिला, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना अंतरिम बजट पेश करेंगी। आइए, उससे पहले जान लेते हैं कि 2023 के बजट में किस सेक्टर को क्या मिला था...

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 1, 2024 06:41
Share :
BUDGET 2023 key highlights
BUDGET 2023 में किस सेक्टर को क्या मिला था?

Budget 2024 Budget 2023 key highlights: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट आज यानी एक फरवरी को पेश किया जाएगा। यह एक अंतरिम बजट है। मोदी सरकार ने अपना पहला बजट 10 जुलाई 2014 को पेश किया था। इस बजट को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया था। इस बार का बजट मोदी सरकार का 12वां बजट होगा। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अरुण जेटली ने पांच बार, पीयूष गोयल ने एक बार और निर्मला सीतारमण ने पांच बार बजट पेश किया है। यह बजट निर्मला सीतारमण का पहला अंतरिम बजट होगा।

पिछले बजट 2023 की खास बातें

कृषि क्षेत्र

  • अन्न योजना की शुरुआत
  • किसानों को 20 लाख करोड़ तक का ऋण बांटने का लक्ष्य
  • एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाने का ऐलान
  • मत्स्य संपदा की नई उपयोजना में 6000 करोड़ के निवेश का फैसला
  • किसानों के लिए सहकार से समृद्धि प्रोग्राम चलाने का ऐलान
  • 63000 एग्री सोयायटी को कम्प्यूटराइज्ड करने का ऐलान
  • प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना की शुरुआत
  • मछली पालन के लिए 6000 करोड़ की राशि आवंटित
  • आत्मनिर्भर क्लीन प्लांट प्रोग्राम के लिए 2200 करोड़ रुपये देने की घोषणा
  • कॉटन की फसल पर पीपीपी मॉडल पर ध्यान देने का ऐलान
  • किसानों की मदद के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का ऐलान
  • एग्रीकल्चर सेक्टर के स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देने के लिए फंड मुहैया कराने का ऐलान
  • प्राकृतिक खेती को बढ़ावा
  • 10000 बायो इनपुट रिसर्च सेंटर स्थापित करने का ऐलान

हेल्‍थ

साल 2023 के बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए 89,155 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। इसमें से 86,175 करोड़ रुपये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को, जबकि 2980 करोड़ रुपये स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग को आवंटित किए गए। बजट में राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम के लिए 341.02 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए 133.73 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। इसके साथ ही, 22 नए एम्स खोलने से संबंधित खर्चे के लिए 6835 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए 3336 करोड़ रुपये और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 7200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। बजट में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया गया था।

यह भी पढ़ें: Health Sector Budget 2024: हेल्थकेयर सेक्टर को क्या मिलेगा खास? 5 सालों में कैसा रहा बजट, जानें

यूथ

  • कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत
  • 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोलने का ऐलान
  • रोजगार निर्माण के लिए 10 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान
  • 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों में अगले तीन सालों में 38 हजार टीचर्स और सहायक स्टाफ की नियुक्ति का ऐलान

रेलवे

रेलवे के लिए बजट में दो लाख 40 हजार करोड़ का आवंटन किया गया। देशभर में 100 नई योजनाओं की शुरुआत करने का ऐलान किया गया। इसके अलावा, नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का फंड देने की घोषणा की गई। बजट में वंदे भारत ट्रेनों के लिए 17,296.84 करोड़ रुपये का आवंटन का किया गया। वित्त मंत्री ने रेलवे में निजी क्षेत्र की भागीदारी होने का भी ऐलान किया। रेलवे की पटरियों के नवीनीकरण के लिए 17,297 करोड़ और रेलवे सुरक्षा निधि में 45000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें: अंतरिम बजट से भारतीय रेलवे को बड़ी उम्मीदें, 5 पॉइंट्स में जानें क्या हो सकता है खास

बैंक‍िंग

  • 47.8 करोड़ प्रधानमंत्री जनधन बैंक खाते खोले गए
  • क्रेडिट गारंटी प्लान के लिए 9000 करोड़ रुपये का आवंटन
  • एमएसएमई सेक्टर को एक फीसदी से कम ब्याज दर लोन देने का ऐलान
  • महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत 15 लाख रुपये की सीमा को 30 लाख रुपये तक करने का ऐलान
  • नेशनल फाइनेंशियल इनफार्मेशन रजिस्ट्री बनाने का ऐलान

ड‍िफेंस

रक्षा मंत्रालय को 5,93,537.64 करोड़ रुपये आवंटित किया गया, जो कुल बजट का 8 फीसदी है। बीआरओ को 5000, डीआरडीओ को 23,264 और आईडेक्स को 116 करोड़ रुपये आवंटित किया गया। इसके साथ ही बजट में 1.62 लाख करोड़ रुपये हथियार और गोला बारूद खरीदने के लिए आवंटित किया गया, जबकि 2.70 लाख करोड़ रुपये सैनिकों की सैलरी और अन्य जरूरी संशाधनों पर खर्च किए जाएंगे। रिटायर सैनिकों के पेंशन के लिए एक लाख 38 हजार 205 करोड़ रुपये आवंटित किया गया।

यह भी पढ़ें: Budget 2024: एक फरवरी को 11 बजे ही क्यों पेश किया जाता है बजट, किसने की शुरुआत?

 

 

 

 

First published on: Feb 01, 2024 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें