---विज्ञापन---

देश

‘भाजपा बेनकाब हो चुकी है…’, रमेश बिधूड़ी को चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर BSP सांसद दानिश अली का बयान

MP Danish Ali on Ramesh Bidhuri : गुरुवार को बसपा सांसद दानिश अली ने दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले का चुनाव प्रभारी नियुक्त करने के बाद भाजपा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस कृत्य से उनकी नियत उजागर हो गई, आज वह बेनकाब हो चुकी है। […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 28, 2023 17:39

MP Danish Ali on Ramesh Bidhuri : गुरुवार को बसपा सांसद दानिश अली ने दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले का चुनाव प्रभारी नियुक्त करने के बाद भाजपा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस कृत्य से उनकी नियत उजागर हो गई, आज वह बेनकाब हो चुकी है। दानिश अली का कहना है कि भाजपा, नफरत फ़ैलाने का इनाम देती है। बता दें कि रमेश बिधूड़ी को  राजस्थान में टोंक जिले का भाजपा प्रभारी बनाया गया है। टोंक में मुस्लिम जनसंख्या 29.25% है।


दानिश अली ने 2014 की घटना का जिक्र

दानिश अली ने साल 2014 की एक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें तेलंगाना बिल को लोकसभा में पेश किए जाने के बाद संसद में तोड़फोड़ की गई थी और फिर कैसे इस घटना के बाद तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने उन सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी।

---विज्ञापन---

रमेश बिधूड़ी ने की थी सांप्रदायिक टिप्पणी

बता दें कि दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने हाल ही में दानिश अली पर सांप्रदायिक टिप्पणी की थी जिसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को खेद व्यक्त करना पड़ा था। इस घटना के बाद लगभग सभी विपक्षी दलों ने इसकी निंदा की थी।

First published on: Sep 28, 2023 05:39 PM

संबंधित खबरें