मानस श्रीवास्तव
Indian Army News: अगर आप सेना में भर्ती होकर बॉर्डर पर देश की सेवा करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, BSF ने देश के युवाओं को फोर्स में भर्ती करने के लिए नया अभियान शुरू किया है। भर्ती से पहले बीएसएफ खुद मुफ्त प्रशिक्षण भी देगी। बीएसएफ ने हाल ही में स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम की शुरुआत की है।
बीएसएफ समेत अन्य पैरामिलिट्री फोर्स मे भर्ती होने का मिलेगा मौका
जानकारी के अनुसार स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बीएसएफ ने आज से फोर्स में भर्ती से पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार जम्मू के संबा सेक्टर के सीमावर्ती गांवों मे रहने वाले स्थानीय युवाओं के लिये खास तौर से ये प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया है। इस कार्यक्रम में चयन किए गए लोगों को प्रशिक्षण के बाद बीएसएफ समेत अन्य पैरामिलिट्री फोर्स मे भर्ती होने का मौका मिलेगा।
चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के लिए दिया जाएगा जरूरी सामान
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि चयनित लोगों को ट्रेनिंग के लिए जरूरी सामान भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत में संभा सेक्टर से 30 युवाओं को चुना गया है, जिसमें लड़कियां भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे चयनित होने के लिए बीएसएफ की तरफ से एक प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें इन युवाओं का चयन किया गया है।
11 फरवरी तक चलेगी ट्रेनिंग
चयनित होने वाले युवा चकफकीरा गलार, सिंकी, सोरडी, पंगडोर और सुचेतगढ गांव के हैं। इन सभी लोगों को ट्रेनिंग के लिए किताबें, ट्रैक सूट औऱ जूते समेत अन्य जरूरी चीजे दी गईं। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार इन युवाओं की ट्रेनिंग 11 फरवरी तक चलेगी, फिर इनकी परीक्षा होगी। बीएसएफ के इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए 125 बीएन बीएसएफ के कमाडेंट सी. एस. पराशरी ने कहा बीएसएफ सीमावर्ती गांवो के ऊर्जावान युवाओ को बीएसएफ में शामिल करने के लिये हमेशा तैयार रहती है। नियुक्ति से पहले स्थानीय युवाओं को बीएसएफ की तरफ से ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें भविष्य में ये युवा बीएसएफ का हिस्सा बन सकें।