---विज्ञापन---

ब्रिटिश उच्चायुक्त बोले, मेरे नाम का इस्तेमाल कर हो रही वीजा की ठगी, कोई फोन पर मांगे डिटेल तो करें यह काम

नई दिल्ली: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बुधवार को इंटरनेट पर चल रहे वीजा स्कैमर्स के बारे में लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कुछ लोग यूके वीजा की मांग करने वाले भारतीय नागरिकों को मेरे नाम का इस्तेमाल कर ठग रहे हैं। आगे एलिस ने कहा- लोगों को सलाह है कि […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 7, 2022 16:50
Share :
एलेक्स एलिस

नई दिल्ली: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बुधवार को इंटरनेट पर चल रहे वीजा स्कैमर्स के बारे में लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कुछ लोग यूके वीजा की मांग करने वाले भारतीय नागरिकों को मेरे नाम का इस्तेमाल कर ठग रहे हैं। आगे एलिस ने कहा- लोगों को सलाह है कि वे स्कैमर्स के साथ अपना बैंक खाता या क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर न करें।

 

एलिस ने कहा कि “मैं अपने नाम का उपयोग करते हुए वीजा घोटालों में वृद्धि देख रहा हूं। यह सुनने में बड़ा अच्छा लगता है कि यूके में एक आसान काम, या जल्दी और आसानी से यूके वीजा प्राप्त करने का तरीका। ठग लोगों को ऐसे वाक्य कहकर ही झांसे में लेते हैं। एलिस ने एक ट्वीट में कहा, स्कैमर द्वारा प्रदान किए गए दस्तावेजों का उपयोग करके यूके को वीजा की गारंटी दी गई। “संतर्क रहें, यदि आपसे ईमेल या फोन के माध्यम से पैसे मांगे जाते हैं। अपने बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड का विवरण साझा न करें। हम आपसे व्यक्तिगत खातों में भुगतान करने के लिए कभी नहीं कहेंगे।”

 

इससे पहले ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी द्वारा कहा था कि भारत की यात्रा करने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। मार्च 2020 में कोविड के प्रकोप के बाद पहली बार यह सुविधा फिर से शुरू की जा रही है। दोरईस्वामी ने कहा था कि सेवा नागरिकों को तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी और जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने आगे कहा था कि सुविधा के फिर से शुरू होने से यूके के मित्र भारत में कहीं अधिक आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 07, 2022 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें