यूपी में मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। सपा नेताओं ने अपने इस पत्र में मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में 5 फरवरी 2025 को होने वाले मतदान के दिन सभी 414 पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराए जाने की मांग की है।
Breaking News Today 8 January 2025: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने का ऐलान किया है और इसका नया अमेरिका की खाड़ी भी बताया। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि सड़क हादसे में घायल को 1.5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज मिलेगा। ISRO को नए चीफ अंतरिक्ष विज्ञानी वी. नारायणन मिल गए हैं, वे 14 जनवरी को अपना पद संभालेंगे। 15 जनवरी को कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन होगा, जो कोटला रोड पर बना है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें News24 के साथ…
दिल्ली विधानसभा चुनाव से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस चुनाव में AAP को TMC ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम आप के साथ हैं। इससे पहले टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा था कि दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराएगी। वहीं, बुधवार को आप संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इसके लिए टीएमसी सुप्रीमों ममता दीदी का आभार व्यक्त करता हूं।
कर्नाटक में बस किराए में 15% की बढ़ोतरी की गई है। बुधवार को जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दें कांग्रेस नेतृत्व वाली सिद्धारमैया सरकार ने बढ़ते परिचालन लागतों की भरपाई के लिए ये कदम उठाया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज संभल की जिला कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने 25 फरवरी तक सुनवाई पर रोक लगाई है। संभल की शाही जामा मस्जिद की इंतजामियां कमेटी की तरफ से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह फैसला लिया है। हाईकोर्ट ने सभी पक्षकारों से 4 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार, बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी चल रही है। 16 जनवरी के बाद मंत्रिमंडल विस्तार संभव है। भाजपा से 5-6 और जेडीयू से 3-4 मंत्री बनेंगे। कई मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन भी संभव है।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अतिक्रमण हटाने का अभियान हिंसक हो गया। इस दौरान अधिकारियों और लोगों की भीड़ के बीच झड़प हो गई, जिसमें 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर पथराव किया, जिससे कुछ सरकारी वाहनों के शीशे भी टूट गए। यह झड़पें मंगलवार को हैदराबाद शहर के कासिमाबाद इलाके में हुईं।
झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है। स्कूली बच्चों से भरे ऑटो रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 स्कूली बच्चों और टेंपो चालक की मौके पर मौत हो गई। 5 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। रामगढ़ के SP अजय कुमार ने हादसे की पुष्टि की। वहीं हादसे के गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे-23 पूरी तरह जाम कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को मृतकों के शवों को नहीं उठाने दिया। हादसा गोला थाना क्षेत्र के मठवाटांड स्थित दामोदर रेस्टोरेंट के पास हुआ।
1984 के सिख दंगों पर 21 जनवरी को फैसला आने की उम्मीद है। दंगों से जुड़े सरस्वती विहार में सिखों की हत्या के मामले में राउज ऐवन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला आज टाल दिया है। कोर्ट अब इस मामले में 21 जनवरी को फैसला सुनाएगी। 1 नवंबर 1984 को सरस्वती विहार में जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस वे पर कई वाहन आपस में टकरा गए। दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और एक्सप्रेस वे की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। थाना सादाबाद क्षेत्र के यमुना एक्स्प्रेसवे पर स्थित माइल स्टोन 141 के पास हादसा हुआ।
उत्तर प्रदेश के आगरा में केरला एक्सप्रेस में नोटों से भरा बैग और एक मोबाइल फोन मिला है। बैग के अंदर 25 लाख रुपये थे, जो 500 के नोटों में थे। पूछताछ करने पर यह पता नहीं चला कि बैग किसका है? आगरा कैंट GRP की एस्कॉर्ट टीम को यह बैग मिला। खुफिया एजेंसियां इस बैग का पता लगाने में जुट गई हैं।
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में भीषण आग लगी है, जो तेजी से फैल रही है। इस आग से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन-पुलिस ने करीब 30 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया है, क्योंकि उनके घर आग की चपेट में आने की आशंका है। अमेरिका की बाइडेन सरकार ने आग को जल्द से जल्द बुझाने के आदेश दिए हैं।
सड़क हादसे में घायल लोगों को देशभर में मार्च तक कैशलेस इलाज मिलने लगेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने योजना की शुरुआत की और कहा कि किसी भी प्रकार की सड़क पर वाहनों के कारण हादसा होने पर घायलों को 7 दिन तक प्रति दुर्घटना, प्रति व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। योजना को लागू करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की होगी। अगले संसद सत्र में मोटर वाहन संशोधन कानून पेश किया जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 14 मार्च 2024 को सड़क दुर्घटना पीड़ितों को 'कैशलेस' उपचार प्रदान करने के लिए पायलट योजना शुरू की थी। योजना को बाद में 6 राज्यों में लागू किया गया। अब मार्च से इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वे मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलेंगे। नया नाम अमेरिका की खाड़ी होगा। मैक्सिको की खाड़ी उत्तरी अमेरिका और क्यूबा से घिरी है। यह कैरिबियाई सागर के पश्चिम में है। इसका क्षेत्रफल करीब 16 लाख वर्ग किलोमीटर है। इसका सबसे गहरा स्थान सतह से 14 हजार 383 फीट की गहराई पर स्थित सिग्स्बी खाई है।