अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू सहित पांच विधानसभा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। आज नामांकन के आख़िरी दिन तक विपक्ष के किसी उम्मीदवार ने नामांकन परचा ही दाखिल नहीं किया। गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव होंगे। इसी साल जून में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। नई सरकार का गठन उससे पहले होना जरूरी है।
आज की ताजा खबर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज नई दिल्ली में बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है। इन सीटों में ग्वालियर, मुरैना, गुना, विदिशा, दमोह और खंडवा सीट शामिल है। दूसरी तरफ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। देश और दुनिया की ऐसी ही अन्य खबरों के लिए बने रहिए न्यूज 24 के साथ…
BJP ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई राज्यों में पार्टी नेताओं को चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किया है। ओपी धनकड़ को दिल्ली का प्रभारी और अलका गुर्जर को सह प्रभारी बनाया गया है। दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी और निर्मल कुमार और जय भान सिंह पवैया को सह प्रभारी बनाया गया है। बता दें 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। 4 जून को मतगणना की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस उपचुनाव समेत 10 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस को छोड़ कर जो लोग भाजपा में गए है उनके लिए हिमाचल के लोगो में भारी रोष है।
बक्सर से लोकसभा चुनाव का टिकट कटने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की नाराजगी दूर करने की कोशिश जारी है। इसी कड़ी के तहत अश्विनी चौबे आज शाम बीजेपी मुख्यालय में एक घंटे से ज्यादा देर तक मौजूद रहे। इस दौरान अश्विनी चौबे की गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बी एल संतोष के साथ मुलाकात हुई। पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद अश्विनी चौबे ने कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द किया। अश्विनी चौबे ने कल सुबह 11 बजे अपने दिल्ली स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी।
लोकसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार महाराष्ट्र में डॉक्टरों की चुनावी ड्यूटी लगी है। बीएमसी के अंतर्गत आने वाले केईएम, सायन, नायर, कूपर अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों को चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया है। अस्पताल के डीन भी चुनावी ड्यूटी पर होंगे। बीएमसी अस्पताल के अधिकतर स्टाफ चुनावी ड्यूटी पर रहेंगे। सिर्फ केएम अस्पताल के 900 में से 600 नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली भी मुरादाबाद रामपुर टिकट विवाद में कूद गए हैं। आज़म खां का नाम किए बिना उन्होंने लिखा है "नवाबों के दौर में भी मुरादाबाद कभी रामपुर के अधीन नहीं था। अब है।" जावेद अली चाहते थे एसटी हसन ही चुनाव लड़ें। पार्टी लाइन के खिलाफ उनके बयान को लेकर काफी चर्चा है। जावेद अली सपा में प्रोफेसर रामगोपाल यादव के करीबी माने जाते हैं।
https://twitter.com/javedaleekhan/status/1772964681247854901
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल को दिल्ली HC से फिलहाल कोई अंतरिम राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने 2 अप्रैल तक ED को जवाब दाखिल करने को कहा है। 3 अप्रैल को मामले में आगे सुनवाई होगी।
बीमा भारती पूर्णिया से राजद की होगी उम्मीदवार। पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन कर बीमा भारती ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें सिंबल भी दे दिया है और 3 अप्रैल को पूर्णिया सीट से नामांकन करेंगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है । पूर्णिया में सभी महागठबंधन के दलों का समर्थन उन्हें प्राप्त है। पप्पू यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव भी उनके साथ हैं और यह सीट हम भारी मतों से जीतेंगे।
पश्चिम बंगाल में आसनसोल के रानीगंज स्थित मंगलपुर इलाके मे दिल्ली कोलकाता राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एक ऑयल टैंकर देखते ही देखते जल उठा। हादसे के चलते राष्ट्रीय मार्ग करीब एक घंटे तक पूरी तरह जाम रहा। इसी बीच राहगीरों को यह डर भी सताने लगा कि कहीं टैंकर ब्लास्ट कर गया तो वह बच नहीं पाएंगे। इसी बीच मौके पर पहुंचे दमकल कर्मिंयों ने सूझबूझ दिखाते हुए टेंकर मे लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, फिलहाल टैंकर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आज अपना नामांकन किया। इस दौरान केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत समेत कई कांग्रेस नेता उनके साथ मौजूद रहे।
https://twitter.com/ANI/status/1772948221150589109
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस के बयानों पर तीखा पलटवार किया है। सिंधिया का कहना है कि जिस पार्टी या दल में महिलाओं के प्रति ना कोई मान ना कोई सम्मान है,उस पार्टी से और क्या उम्मीद की जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने भारत माता को माता माना है भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में चार शक्तियों को उभारने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी सदैव कहते हैं कि महिला युवा गरीब और किसान इनके उत्थान के लिए हमें काम करना है। कांग्रेस पार्टी न महिलाओं को सम्मान करती है ना शक्ति का सम्मान करती है, ऐसे में जो शक्तियों का नकारेगा जो मातृशक्तियों को नीचे दिखाने की कोशिश करेगा। उसको स्वतः ही जनता सिखाएगी और जनता ही कांग्रेस पार्टी को जवाब आने वाले 4 जून को पूर्ण रूप से देगी, इसका मुझे पूरा विश्वास है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 में से 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। इनमें जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील रिंकू का नाम भी शामिल था।
महाराष्ट्र के बीड से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे को एक बार फिर मराठा समाज के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है। मराठा समाज ने पंकजा मुंडे की गाड़ी को रोका, जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। पुलिस की सुरक्षा में पंकजा की गाड़ी को बाहर निकाला गया। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्के लाठीचार्ज का भी सहारा लेना पड़ा। पंकजा बीड के केज तालुका में पावनधाम दर्शन करने पहुंची थी। इसके पहले भी पंकजा को मराठाओं ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया था। पंकजा मुंडे पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। ईडी की हिरासत में केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। जानकारी के मुताबिक उनका शुगर लेवल 46 तक गिर गया है। डॉक्टर का कहना है कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है।
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर कोर्ट 4 बजे आदेश जारी करेगा। ऑर्डर वेबसाइट पर अपलोड होगा। इससे पहले ED के वकील ने कोर्ट से कहा कि मुझे केजरीवाल की याचिका पर जवाब देने के लिए समय चाहिए। अगर कोर्ट मुझे जवाब दायर करने का समय नहीं देता तो मेरी दलीलों को सुनने की जरूरत भी नहीं है। जवाब दायर करने का मेरा अधिकार है इससे वंचित नहीं किया जाना चाहिए।
यूपी के अमरोहा में गठबंधन प्रत्याशी का लोकसभा क्षेत्र में विरोध जारी है। गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली का पुतला फूंका गया है। माना जा रहा है कि ग्रामीणों इलाको में दानिश अली को लेकर भारी आक्रोश है। सांसद दानिश अली के लापता होने के भी पोस्टर लगाए गए थे। प्रधान पति ने ग्रामीणों के साथ प्रत्याशी दानिश अली का पुतला फूंका है। दानिश अली कांग्रेस व सपा गठबंधन से लोकसभा से प्रत्याशी हैं।
उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट अजय भट्ट ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
https://twitter.com/ANI/status/1772891657358205159
भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत लोकसभा से प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकले जितिन प्रसाद ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि बीजेपी नेतृत्व में पीलीभीत की सीट से मुझे उम्मीदवार बनाया गया है। जितिन प्रसाद ने कहा कि इस बार प्रचंड बहुमत मिलेगा और फिर से ऐतिहासिक कमल खिलेगा और तीसरी बार रिकॉर्ड सीटों से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो जारी कर संदेश दिया है। देखिए उन्होंने क्या क्या कहा...
https://www.youtube.com/watch?v=n6rhukSK8uk
सुनीता केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि छापे का एक भी पैसा नहीं मिला। पैसों का कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने सवाल किए कि क्या ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं?
अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी है कि आचार संहिता लागू होने के बाद इस गिरफ्तारी का उद्देश्य चुनाव में किसी भी सक्रिय भूमिका से अक्षम करना है और आप पहला वोट डालने से पहले किसी प्रकार की जीत हासिल करना चाहते हैं। सिंधवी ने कहा हमारा सवाल ही कि यह सब अभी क्यों? बेशक एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, लेकिन सवाल गिरफ्तारी के समय का है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर फिर से हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। केजरीवाल ने अपनी ईडी की रिमांड और गिरफ्तारी को चुनौती दी है।
बड़ी खबर आ रही है कि बीजेपी के पूर्व सांसद वरुण गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्हें पीलीभीत से टिकट नहीं मिला है और कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब उनकी टीम की ओर से कहा गया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह मां मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
भोपाल के मशहूर जहांनुमा पैलेस के मालिक ने खुद को गोली मार ली है। बताया जा रहा है कि जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद लंबे समय से डिप्रेशन में थे। जहांनुमा पैलेस के सामने नादिर रशीद का घर है। नादिर भोपाल के नवाब वंश से संबंध रखते थे।
बिहार में जमुई सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रत्याशी का ऐलान हो गया है। जमुई से चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण भारती को सिंबल दिया है।
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को एक और झटका लगा है। पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने MVA के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है। MVA ने हातकणंगले की सीट राजू शेट्टी को देना का प्रस्ताव दिया था लेकिन अब राजू शेट्टी इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। राजू शेट्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष हैं और बड़े किसान नेता भी हैं। दो दिन पहले ही महादेव जानकर ने भी MVA के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया था।
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में मंदिर दर्शन करने जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया है। तेज रफ्तार पिकअप में 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक देवरा गांव से ग्रामीण पिकअप में सवार होकर मरही माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में फिलहाल इस पर सुनवाई टल गई है।
चंडीगढ़ में पंजाब के दो सीनियर अधिकारियों के घर पर ईडी की रेड पड़ी है। मोहाली के गमाडा के अंतर्गत आती जमीन पर अमरूदों के बागो के घपले के संबंध में यह छापेमारी की गई है। ईडी की टीमें मोहाली के बाकरपुर गांव भी पहुंची हैं, जहां घोटाला हुआ था। कई घरों पर छापेमारी की गई है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। ईडी के वकील ने कहा कि उन्हें याचिका की कॉपी नहीं मिली है। केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में केंद्रीय जेल में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और एसपी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। पुलिस के 160 जवान सहित एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार भी मौजूद रहे। जेल के अंदर मोबाइल सिम कार्ड सहित औजार और नशे के समान सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई सुबह 5 से 8 बजे के बीच हुई।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता दिलीप घोष ने यू टर्न ले लिया है। उन्होंने अपने बयान पर दुख जताया है। दरअसल पार्टी ने उनके बयान पर खासी नाराजगी जताई थी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण भी मांगा था।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव नामांकन पर्चा भरेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, विवेक तंखा समेत तमाम नेता नामांकन रैली में शामिल होंगे। बीजेपी के प्लान को देख कांग्रेस भी ताकत झोंकने की तैयारी में है। नामांकन के लिए उनके साथ विधायक, पूर्व विधायक समेत तमाम नेताओं की रैली निकालने की तैयारी है।
यूपी के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुखद घटना में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक पुलिस कर्मी भी बताया जा रहा है। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा नजीबाबाद के हाईवे गुनियापुर में हुआ। जानकारी के मुताबिक मृतक अमरोहा के सिकरेहडा गांव के रहने वाले थे। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिव सेना ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 16 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।
https://twitter.com/rautsanjay61/status/1772829709073862852?t=YnS0zT7io9k6Dc1CVaXFuA&s=19
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में जाने के बाद आज उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। माना जा रहा है कि इस दौरान वह बड़ा खुलासा कर सकती हैं। कल शाम सुनीता केजरीवाल ने ED कस्टडी में CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंघला के घर ED की छापेमारी हुई है। दीपक सिंघला विश्वास नगर से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी थे। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले से ही जेल में हैं।
मध्य प्रदेश के भोजशाला में सर्वे के छठे दिन एएसआई के अधिकारियों की टीम भोजशाला 7 बजकर 50मिनट पहुंची। वहीं मजदूर भी लगभग 20 की संख्या में यहां पहुंच चुके हैं। भोजशाला में कल भी मंगलवार के बावजूद 5वे दिन पीछे सर्वे जारी रहा खुदाई की गई थी। भोजशाला के खम्बों की गिनती के साथ उनके माप भी लिए गए। साथ ही केमिकल से खंबों की सफाई हो चुकी है।
अमेरिका के बाल्टीमोर ब्रिज हादसे में लापता छह लोगों को पुलिस ने मृत मान लिया है। पुलिस ने बयान जारी कर इस बारे में सूचना दी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अशोभनीय टिप्पणी पर वरिष्ठ बीजेपी नेता दिलीप घोष से पार्टी खफा है। इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।
दानापुर-लोकमान्य तिलक मुंबई होली स्पेशल ट्रेन मुंबई से चलकर दानापुर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान देर रात लगभग 2 बजे के आसपास कारीसाथ स्टेशन के समीप अचानक शार्ट सर्किट होने से ट्रेन के ए सी 3 बोगी में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बोगी धू-धूकर जलने लगी। हालांकि, बोगी में कोई यात्री नहीं था। आग लगने की सूचना जैसे ही रेल प्रशासन को चली, आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, इस दौरान डाउन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया था। मगर, आग पर काबू पाने के बाद प्रशासन ने ट्रेन के बाकी बचे बोगियों को मौके से रवाना कर रेल परिचालन को फिर से बहाल कर दिया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अशोभनीय टिप्पणी पर दिलीप घोष से बीजेपी नाराज है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नोटिस भेजकर घोष से स्पष्टीकरण मांगा है।