---विज्ञापन---

देश

‘बायोमेट्रिक अटेंडेंस जरूरी, मशीन खराब का नहीं चलेगा बहाना’, उत्तराखंड सरकार का सख्त आदेश

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में आज यूपी की सुल्तानपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट में आज यूपी की 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई होगी।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 15, 2025 23:15
Breaking News Live Updates
Breaking News Live Updates

नमस्कार, आज 15 अप्रैल मंगलवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर राहुल गांधी से जुड़ी है। उनके खिलाफ मानहानि मामले में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। एक खबर उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति मामले की है इसमें आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पीएम मोदी ने कल हरियाणा के हिसार और यमुनानगर में जनसभाएं की। इस दौरान वक्फ कानून को लेकर उन्होंने जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि अगर मुस्लिमों के लिए वक्फ कानून का सही इस्तेमाल होता तो उन्हें पंचर बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले मुर्शिदाबाद में हालात बिगड़े थे अब दक्षिण 24 परगना के शोणपुर इलाके में प्रदर्शकारियों ने कई गाड़ियां फूंक दी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…

 

---विज्ञापन---

23:15 (IST) 15 Apr 2025
'बायोमेट्रिक अटेंडेंस जरूरी, मशीन खराब का नहीं चलेगा बहाना', उत्तराखंड सरकार का सख्त आदेश

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों को सख्त आदेश जारी किया है। बायोमेट्रिक अटेंडेंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी आदेश में कहा गया है कि मशीन खराब होने का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा।

17:40 (IST) 15 Apr 2025
JMM के नए अध्यक्ष चुने गए सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के 13वें महाधिवेशन में शिबू सोरेन को JMM का 'संस्थापक संरक्षक' चुना गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन JMM के नए अध्यक्ष चुने गए।

15:58 (IST) 15 Apr 2025
राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं स्वाति मालीवाल

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने नाबालिग रेप पीड़िता का नाम उजागर करने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत के लिए बांड भरा। गौरतलब है कि बुराड़ी थाने में 2016 में मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट ने जांच अधिकारी को नोटिस जारी कर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा।

12:30 (IST) 15 Apr 2025
तमिलनाडु में 150 परिवारों को वक्फ ने दिया नोटिस

तमिलनाडु के वेल्लोर में लगभग 150 परिवारों ने दावा किया है कि उन्हें अपनी जमीन को वक्फ संपत्ति घोषित करने संबंधी नोटिस प्राप्त हुए हैं।

10:57 (IST) 15 Apr 2025
वक्फ संशोधन अधिनियम सही नहीं है- जेएमएम

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ जेएमएम के प्रस्ताव पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे कहते हैं, हमारा मानना ​​है कि यह अधिनियम सही नहीं है। इसके खिलाफ प्रस्ताव लाया गया है झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन की टिप्पणी पर वे कहते हैं, वे (भाजपा) किसी को तब निशाना बनाते हैं जब उनके पास कोई एजेंडा नहीं होता। कुछ शब्द इधर-उधर हो सकते हैं, लेकिन इसके पीछे की मंशा को देखना चाहिए। इस मुद्दे पर जोर देने वाले मूर्ख हैं।

10:55 (IST) 15 Apr 2025
रॉबर्ट वाड्रा ईडी कार्यालय पहुंचे

दिल्ली: गुरुग्राम जमीन मामले में तलब किए जाने के बाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ईडी कार्यालय पहुंचे।

08:45 (IST) 15 Apr 2025
मोदी सरकार खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने का प्रयास कर रही- एस जयशंकर

नर्मदा में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, यह खेल परिसर बहुत पुराना है और मुझे लगा कि इसमें बहुत संभावनाएं हैं। यहां के लोग इसमें रुचि रखते थे और यहां सुविधाओं में सुधार का अनुरोध करने के लिए मेरे पास आए थे। एमपीएलएडी के तहत हमने इसे बेहतर बनाने की कोशिश की। बच्चे बहुत छोटी उम्र से ही यहां प्रशिक्षण लेने आते हैं। मोदी सरकार इन सेवाओं और खेलो इंडिया के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। खेल प्रतिभाओं को जमीनी स्तर पर विकसित किया जाता है और इस जगह में प्राकृतिक प्रतिभा है। यहां के आदिवासी लोग स्वाभाविक रूप से बहुत फिट हैं और हमें उन्हें अपने खेल को बढ़ाने का अवसर देना था। ऐसा करने में सक्षम होना अच्छा लगता है। मैं यहां की सेवाओं को और भी बेहतर बनाना चाहूंगा।

08:43 (IST) 15 Apr 2025
समसेरगंज में स्थिति अब सामान्य है- स्थानीय दुकानदार

मुर्शिदाबाद के स्थानीय दुकानदार हबीब-उर-रहमान कहते हैं, समसेरगंज में स्थिति अब सामान्य है। प्रशासन हमसे अपनी दुकानें खोलने और अनुशासन में रहने को कह रहा है। बीएसएफ और सीआरपीएफ की तैनाती के बाद स्थिति बदल गई है।

07:44 (IST) 15 Apr 2025
भारतीय सेना ने चलाया तलाशी अभियान

भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने कल रात सुरनकोट के लसाना में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित होने के बाद पुंछ में तलाशी अभियान चलाया।

07:00 (IST) 15 Apr 2025
पीएम मोदी आज करेंगे चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा से संगलदान खंड के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे, जो 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है। विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, प्रतिष्ठित चिनाब रेलवे ब्रिज, इस कटरा-से-सांगलदान खंड का हिस्सा होगा, जो कटरा के माध्यम से नई दिल्ली को सीधे कश्मीर से जोड़ेगा।

06:55 (IST) 15 Apr 2025
लखनऊ के हॉस्पिटल में आग के बाद कैसे हालात?

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में की आज सुबह की तस्वीरें, जहां कल रात आग लग गई। आग ने अस्पताल के तीन वार्डों को प्रभावित किया, जिसमें आईसीयू भी शामिल है। सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से पास के अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 15, 2025 06:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें