जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए। इसे लेकर भाजपा विधायक शगुन परिहार ने जम्मू में कहा कि यह हमारी सेना के लिए बड़ी सफलता है कि जो आतंकवादी पिछले कुछ समय से पकड़े नहीं जा रहे थे, उन्हें मार गिराया गया है और भविष्य में भी पहाड़ी इलाकों में घूम रहे सभी आतंकवादियों का जल्द ही सफाया कर दिया जाएगा और हमारा जम्मू-कश्मीर जल्द ही आतंकवाद मुक्त हो जाएगा।
नमस्कार, आज 12 अप्रैल, शनिवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज हनुमान जयंती हैं। इस उपलक्ष्य में देशभर में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग शोभायात्राएं निकालेंगे। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड देशभर में वक्फ बचाव अभियान चला रही है। आज उसका दूसरा दिन है। वहीं कल की बड़ी खबर वाराणसी गैंगरेप केस से जुड़ी रही। पीएम मोदी ने अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। उधर तमिलनाडु में एनडीए गठबंधन की वापसी हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने चेन्नई में भाजपा और एआईएडीएमके के गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 2026 का विधानसभा चुनाव ई पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सीटों का बंटवारा बाद में किया जाएगा। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएनजी पाइप लाइन में लीकेज से अफरातफरी मच गई। माड़ीपुर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बीच शहर में घरों में गैस का पाइप फट गया। जमीन के नीचे से गैस काफी ऊंचाई तक फेंकने लगा। गैस लीक होने से लोग डर गए और कई लोगों ने घर खाली करना शुरू कर दिया। पुलिस ने तुरंत रास्ते को बंदकर इंजीनियर को सूचना दी। इसी बीच दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद लीक गैस पर काबू पा लिया गया और किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि टिकट तो वे देते हैं वह साफ दिखता है। हमलोग जानते हैं कि शराब माफिया को टिकट देने का काम तेजस्वी करते हैं। लालू प्रसाद यादव का परिवार ही पूरी तरह शराब माफियाओं से मिला हुआ है। गोपालगंज, सिवान में किसे टिकट दिया, ऐसे बहुत उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सवारियों से भरी पिकअप अरनपुर घाट में पलट गई। इस हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई और दर्जन भर ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया जा रहा है। यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र की है।
भागलपुर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से स्कूल की शिक्षिका अपने स्कूटी की सफाई स्कूली बच्चों से करवा रही है। दरअसल स्कूल की मैडम के स्कूटी में कीचड़ लग गया तो उन्होंने छात्रों से ही इसकी सफाई करवा ली। वीडियो भागलपुर के जगदीशपुर के मुखेरिया मध्य विद्यालय का है।
कुछ नहीं, मैडम की स्कूटी में कचरा लग गया था, अब बच्चे दिखे तो मैम ने साफ करवा लिया. और देखो वो दूर से निहार भी रही हैं. इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया!भागलपुर, बिहार pic.twitter.com/WWghjUhNHz
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) April 12, 2025
डॉ. भीम राव अंबेडकर को लेकर बीजेपी 13 से 25 अप्रैल तक देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। बीजेपी 1000 संगोष्ठी आयोजित करेगी। हर जिले में एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। 13 अप्रैल को बाबा साहेब के जन्मदिन के एक दिन पहले बीजेपी अंबेडकर की प्रतिमाएं साफ करने का काम करेंगी।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा, इसकी शुरुआत कांग्रेस ने की थी। इसमें कोई श्रेय मोदी जी को नहीं जाता है। उन्होंने आगे कहा, तहव्वुर राणा 26/11 हमलों में शामिल था, और उसका प्रत्यर्पण केवल इसलिए संभव हो सका क्योंकि यूपीए सरकार ने सही समय पर उसका नाम जांच में डाला और उसे अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया। 14 साल की सजा पूरी करने के बाद, उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया।
#watch | Bhopal: "Iski shuruwat Congress ne ki thi...Isme koi shrey Modi ji ko nahi jata hai" says Congress leader Digvijaya Singh on 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana's extradition to IndiaHe further says "Tahawwur Rana was involved in the 26/11 attacks, and his… pic.twitter.com/uoaEb5fccb
— ANI (@ANI) April 12, 2025
दिल्ली के आदर्श नगर में पुलिस कर्मियों समेत पांच लोगों पर चाकू से हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जिसके पास से 2 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 41,000 रुपये बरामद किए गए हैं। सूरज के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है जो घटना के समय भी उसके साथ था। इस मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। घटना गुरुवार, 10 अप्रैल की है।
हैदराबाद में बीआरएस एमएलसी के कविता ने हनुमान जयंती 2025 के अवसर पर करमनघाट हनुमान मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।
#watch | Hyderabad, Telangana | BRS MLC K Kavitha visits Karmanghat Hanuman Temple and offers prayers on the occasion of Hanuman Jayanti 2025 pic.twitter.com/zV4987kGMb
— ANI (@ANI) April 12, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
#watch | Union Home Minister Amit Shah, Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar pay tribute to Chhatrapati Shivaji Maharaj on his death anniversary at Raigad Fort. pic.twitter.com/nXEs3F3YzV
— ANI (@ANI) April 12, 2025
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, पुलिस कुछ नहीं कर रही है और ममता बनर्जी के निर्देश पर चुप बैठी है। वह हिंदुओं को डरा धमका कर यहां बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हिंदुओं ने हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे। हम दिल्ली के संपर्क में हैं और (केंद्रीय) गृह मंत्री को सब कुछ पता है।
#watch | On Murshidabad violence during a protest against the Waqf Amendment Act, West Bengal BJP president and Union Minister Sukanta Majumdar says, "Police is doing nothing and is keeping quiet on the direction of Mamata Banerjee. She is trying to create a Bangladesh here by… pic.twitter.com/wVoXMoTHNO
— ANI (@ANI) April 12, 2025
आगरा में राणा सांगा की जयंती के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी सिटी आगरा सोनम कुमार ने कहा, यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है। दंगा रोधी उपकरणों के साथ 24 बिंदुओं पर बैरियर लगाए गए हैं। ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो। आगरा में 1,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।
#watch | Agra, Uttar Pradesh: On security arrangements for Rana Sanga's birth anniversary, Sonam Kumar, DCP City Agra says "Three-tier security plan has been imposed here. Barriers have been put at 24 points with anti-riot equipment. Surveillance is being done through drones. We… pic.twitter.com/8cwMIt5ndG
— ANI (@ANI) April 12, 2025
तेलंगाना के हैदराबाद में हनुमान जयंती के अवसर पर गौलीगुड़ा राम मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की।
शोभा यात्रा की भी तैयारियां की जा रही हैं, जो गौलीगुड़ा राम मंदिर से शुरू होकर हनुमान मंदिर ताड़बंड, सिकंदराबाद की ओर बढ़ेगी।
#watch | Hyderabad, Telangana | Devotees offer prayers at the Gowliguda Ram Mandir on the occasion of #hanumanjayanti Preparations are also being made for the Shobha Yatra, which will start from the Gowliguda Ram Mandir and proceed towards Hanuman Mandir Tadbund, Secunderabad. pic.twitter.com/yrAsWlbTUy
— ANI (@ANI) April 12, 2025
धूलियान गंगा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड ने बताया, कल दोपहर 1 बजे के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भीड़ जुटनी शुरू हुई। भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। तोड़फोड़ की वजह से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। कई चीजें तोड़ दी गईं और सिग्नल पास नहीं हो सका। देर रात आरपीएफ और बीएसएफ के जवान आए और तब जाकर ट्रेनों की आवाजाही बहाल हुई। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है और कई देरी से चल रही हैं।
#watch | Murshidabad | A guard who was on duty at Dhulian Ganga railway station says, "Crowd started to gather after 1 PM yesterday to protest against the Waqf Amendment Act. The mob started stone-pelting. The trains' movements were stopped because of vandalism. Many things were… https://t.co/AUlVgWqHVe pic.twitter.com/NXPiDEJ4pD
— ANI (@ANI) April 12, 2025
महाराष्ट्र के मंत्री और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार का कहना है, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजमाता जिजाऊ और छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देंगे। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी मौजूद रहेंगे।
#watch | Rajgad | Maharashtra Minister and Mumbai BJP President Ashish Shelar says, "Today, Union Home Minister Amit Shah will pay tribute to Rajmata Jijau and Chhatrapati Shivaji Maharaj...Maharashtra CM Devendra Fadnavis, deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar will also be… pic.twitter.com/ZnCaue6rAW
— ANI (@ANI) April 12, 2025
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया, खराब मौसम के बावजूद, किश्तवाड़ के छत्रू में चल रहे ऑपरेशन में दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक एके और एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया है। ऑपरेशन जारी है।
हनुमानजयंती के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच रहे भक्त।
#watch | Uttar Pradesh | Devotees arriving at Shri Ram Janmbhoomi Temple to offer prayers on the occasion of #hanumanjayanti pic.twitter.com/waU4vGKOsj
— ANI (@ANI) April 12, 2025
हनुमान जयंती के अवसर पर अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।
#watch | Uttar Pradesh | Devotees in large numbers gather at Ayodhya's Hanuman Garhi temple on the occasion of #hanumanjayanti pic.twitter.com/P4G6evN6DW
— ANI (@ANI) April 12, 2025
मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से सुबह की तस्वीरें, जहां लोगों ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बंगाल पुलिस के अनुसार जंगीपुर के सुती और समसेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है।
#watch | West Bengal | Morning visuals from Jangipur, Murshidabad, where people staged a protest against the Waqf Amendment Act. Several vehicles were torched. Security has been heightened in the area.As per the Bengal Police, the situation in the Suti and Samserganj areas of… pic.twitter.com/6qB4juCdoz
— ANI (@ANI) April 12, 2025