मुंबई स्थित रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर शनिवार सुबह 10 बजे एक शख्स ने फोन कर धमकी दी है। फोन पर शख्स ने कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है और पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस को शक है कि किसी ने यह शरारती हरकत की है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Breaking New s in Hindi: नमस्कार, आज रविवार 17 नवंबर का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर पीएम मोदी से जुड़ी है। पीएम मोदी नाइजीरिया के दौरे पर हैं। वे अबुजा में राष्ट्रपति टिनूबू से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र चुनाव 2024 को लेकर आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर में दर्शन करेंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं कल झांसी के गर्वमेंट मेडिकल काॅलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में आग लगने से 10 नवजातों की मौत हुई थी। 39 बच्चों को बचाया गया था, जबकि 8 बच्चों की जानकारी नहीं है। शनिवार को जांच के लिए आईबी की टीम मेडिकल काॅलेज पहुंची। वहीं आज दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे News24 के साथ…
छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इससे पहले दिन में शुरू हुई मुठभेड़ रात में थम गई। इसके बाद एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। जवान अभी भी नक्सलियों को घेरे हुए हैं। बड़ी संख्या में जवानों ने इलाके को घेर कर रखा है।
हरियाणा: करनाल में धुंध की मोटी परत छाई, जिससे दृश्यता न्यूनतम हो गई। CPCB के अनुसार करनाल का AQI 204 है, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है।
#watch | Haryana: A thick layer of smog engulfs Karnal resulting in minimum visibility. The AQI of Karnal is 204 categorised as 'poor' as per CPCB. pic.twitter.com/aYCRA39Kn3
— ANI (@ANI) November 17, 2024
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह के समय धुंध की चादर छाई रहती है, क्योंकि कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है।
#watch | Delhi continues to be covered in a blanket of smog in the mornings as the Air Quality Index (AQI) continues to be in 'Severe' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).(Visuals from New Delhi Railway Station) pic.twitter.com/IzUSX5SlpH
— ANI (@ANI) November 17, 2024
अमरावती में पूर्व सांसद नवनीत राणा की सभा के दौरान शनिवार रात को बवाल हो गया। जब सभा को संबोधित करने गई पूर्व सांसद पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उनके मंच पर कुर्सियां फेंकी गईं। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मंच से हटा दिया, इसके बाद नवनीत राणा भाषण पूरा किए बिना ही लौट गई।
दिल्ली: प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना रहने के कारण राजधानी दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है।
#watch | Delhi: A layer of smog envelops the capital city as pollution levels continue to remain high.(Drone visuals from AIIMS shot at 7.10 am) pic.twitter.com/T9mf7IKFqQ
— ANI (@ANI) November 17, 2024
नाइजीरिया के अबुजा में एक अनोखा स्वागत - प्रधानमंत्री को अबुजा के 'शहर की चाबी' भेंट की गई। यह चाबी नाइजीरिया के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री को दिए गए विश्वास और सम्मान का प्रतीक है। नाइजीरिया में मराठी समुदाय द्वारा मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया गया। प्रधानमंत्री के सामने पारंपरिक लावणी नृत्य प्रस्तुत किया गया।
#watch | A unique welcome in Abuja, Nigeria - PM presented with the ‘Key to the City’ of Abuja. The key symbolises the trust and honour bestowed on PM by the people of Nigeria. PM was thanked by the Marathi community in Nigeria for according classical language status to Marathi.… pic.twitter.com/k4Kr7zDKz7
— ANI (@ANI) November 17, 2024
आज 17 नवंबर को रात 9 बजकर 7 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले भगवान बदरीनाथ का फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। इसके साथ ही चारधाम यात्रा समाप्त हो जाएगी।