---विज्ञापन---

देश

‘BJP को मिलेगा मौका…’, ED-CBI मामले को SC ले गए विपक्षी दल तो भड़के ओवैसी

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजिलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दे को उच्चतम न्यायालय में ले जाने के लिए राजनीतिक दलों की आलोचना की। ओवैसी ने विपक्षी नेताओं के इस कदम को गलत बताया है। यह राजनीति करने का सही तरीका नहीं-ओवैसी  ओवैसी ने […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Apr 6, 2023 11:40
asaduddin owaisi

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजिलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दे को उच्चतम न्यायालय में ले जाने के लिए राजनीतिक दलों की आलोचना की। ओवैसी ने विपक्षी नेताओं के इस कदम को गलत बताया है।

यह राजनीति करने का सही तरीका नहीं-ओवैसी 

ओवैसी ने कहा कि विपक्षी दलों को इसे जनता के बीच ले जाना चाहिए था और उन्हें यह बताना चाहिए था कि कैसे भारतीय जनता पार्टी “एजेंसियों का उपयोग करके हिसाब बराबर कर रही है”। यह राजनीति करने का सही तरीका नहीं है। इसने भारतीय जनता पार्टी को मौका दे दिया है। वह कहेगी कि सुप्रीम कोर्ट ने उसके कदम का समर्थन किया है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कितने बाहरी लोगों ने खरीदी जमीन? मंत्री नित्यानंद ने दी जानकारी

कांग्रेस के नेतृत्व में कम से कम 14 राजनीतिक दलों ने संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाया गया था। और उनकी गिरफ्तारी और रिमांड को नियंत्रित करने के लिए नए दिशानिर्देशों की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने यह कहते हुए याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया कि बिना किसी आपराधिक मामले के तथ्यों के दिशा-निर्देश देना “खतरनाक” होगा।

बीजेपी को मिलेगा मौका

याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट के इनकार पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, ‘यह एक गलत कदम था। यह राजनीति करने का सही तरीका नहीं है जब हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा जैसे दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी का सामना कर रहे हैं। लोकसभा सदस्य ने कहा कि विपक्षी दलों का सुप्रीम कोर्ट जाना एक नासमझी भरा फैसला था। अब इसने बीजेपी को यह कहने का मौका दिया है कि ‘हम जो भी कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट हमारा समर्थन कर रहा है’।

और पढ़िए – ‘मुस्लिमों को कुछ नहीं देती बीजेपी, आपने मुझे गलत साबित किया…’, PM मोदी से बोले पद्म श्री विजेता शाह रशीद, देखें VIDEO

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पर्दीवाला की पीठ ने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। पीठ ने कहा कि आप कृपया तब हमारे पास आएं जब आपके पास कोई व्यक्तिगत आपराधिक मामला या मामले हों।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 05, 2023 08:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें