BJP Parliamentary Party meeting: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन शामिल हुए।
BJP Parliamentary Party meeting underway in Delhi. PM Narendra Modi, Defence Minister Rajnath Singh, BJP national president JP Nadda and others attend the meeting. pic.twitter.com/CRUaFwrCsy
— ANI (@ANI) December 20, 2022
बता दें कि गुजरात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की सबसे बड़ी जीत का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आज शाम रात्रिभोज का आयोजन किया है। सूत्रों ने कहा कि इस तरह की सभा का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था।
राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली जिमखाना क्लब में आयोजित इस डिनर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी सांसदों को उनके जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है।
Delhi | BJP national president JP Nadda arrives for the BJP Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/PuJlzgGrEo
— ANI (@ANI) December 20, 2022
सीआर पाटिल ने सांसदों को व्यक्तिगत तौर पर किया फोन
सूत्रों के मुताबिक सभी सांसदों को व्यक्तिगत निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं और सीआर पाटिल ने इन सांसदों को मंगलवार शाम के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत तौर पर फोन किया है।
इस रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की भी उम्मीद है। जीत के पैमाने को ध्यान में रखते हुए यह भी कहा जा रहा है कि शाम के मेन्यू में गुजराती के साथ-साथ उत्तर भारतीय व्यंजन भी होंगे।
और पढ़िए –‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं’, अलवर में बोले राहुल गांधी
एक सप्ताह पहले भी हुई थी संसदीय दल की बैठक
बता दें कि पिछले सप्ताह भी संसदीय दल की बैठक हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया था। उस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि यदि कोई सांसद, विधायक या कार्यकर्ता पाटिल के पदचिह्नों पर समर्पण भाव से चले तो चुनावी सफलता सुनिश्चित है।
गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे, जिसमें बीजेपी ने 182 सीटों में से 156 सीटों के साथ भारी जीत हासिल की थी, जो 1960 में राज्य के गठन के बाद किसी भी पार्टी द्वारा जीती गई सीटों की सबसे बड़ी संख्या है। पार्टी राज्य में रिकॉर्ड सातवीं बार सरकार बनाई। भूपेंद्र पटेल को राज्य के मुख्यमंत्री बनाया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें