Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं’, अलवर में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है। इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं उ नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे भाजपा को लोग बुरे नहीं लगते हैं, मैं जब रास्ते से गुजरता हूं तो […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 20, 2022 11:22
Share :

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है। इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं उ नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे भाजपा को लोग बुरे नहीं लगते हैं, मैं जब रास्ते से गुजरता हूं तो वो हमें इशार कर के पूछते हैं कि क्या कर रहा हूं?

“नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं”

राहुल गांधी ने कहा कि मैं उन्हें जवाब देना चाहता हूं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आइए आप भी बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, अंबेडकर सब ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी। राहुल ने कहा कि अमित शाह से लेकर सारे भाजपा नेताओं के बच्चे अंग्रेजी मीडियम स्कूल में जाते हैं और भाषण देते हैं कि अंग्रेजी मत सीखो। वे नहीं चाहते कि गरीब अंग्रेजी सीखे। वे नहीं चाहते कि आप बड़े सपने देखो। मजदूरी से बाहर निकलो।

 और पढ़िए –  BJP Parliamentary Party meeting: भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी, PM मोदी समेत केंद्रीय मंत्री मौजूद

 और पढ़िएKisan Garjana rally: कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बोले- किसान संगठनों की मांग पर तेजी से काम करेगी सरकार

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं यह नहीं कर रहा हूं कि हिंदी नहीं पढ़नी चाहिए। हिंदुस्तान की सब भाषाएं पढ़नी चाहिए, लेकिन अमेरिका, इंग्लैंड, जापान सहित बाकी दुनिया से बात करने के लिए हिंदी काम नहीं आएगी, अंग्रेजी ही काम आएगी।

अशोक गहलोत ने 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम एक कैटेगरी बना रहे हैं। इस कैटेगरी के लोगों को एक हजार 50 रुपये का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। ये सिलेंडर अप्रैल से राज्य में मिलेगा।

 और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 19, 2022 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें