---विज्ञापन---

देश

Shivshree Skandprasad कौन? इस बड़े बीजेपी नेता की बनी अर्धांगिनी, मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

Tejasvi Surya marriage : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए। उनकी अर्धांगिनी शिवश्री स्कंदप्रसाद बनीं हैं। जो एक प्रसिद्ध नाम है मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 6, 2025 15:06
Tejasvi Surya marriage
Tejasvi Surya marriage

MP Tejasvi Surya marriage : भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए। उनकी अर्धांगिनी शिवश्री स्कंदप्रसाद बनीं हैं, जो राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़ी एक प्रभावशाली शख्सियत हैं। उनकी शादी की चर्चा के साथ-साथ अब लोग यह जानना चाहते हैं कि शिवश्री स्कंदप्रसाद कौन हैं आइए जानते हैं कौन हैं शिवश्री…

कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद?

शिवश्री स्कंदप्रसाद एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका झुकाव हमेशा से सामाजिक कार्यों और संस्कृति की ओर रहा है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके परिवार की पृष्ठभूमि भी राजनीति और समाजसेवा से जुड़ी रही है। कला और शिक्षा के अलावा शिवश्री स्कंदप्रसाद को आउटडोर गतिविधियां भी काफी पसंद हैं। उन्हें साइकिल चलाना, ट्रैकिंग और पैदल चलना बेहद पसंद है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर भी हैं काफी लोकप्रिय

शिवश्री स्कंदप्रसाद सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी लोकप्रियता में और इजाफा तब हुआ जब उन्होंने चर्चित फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन- पार्ट 2’ के कन्नड़ वर्शन में अपनी आवाज दी। इससे उन्होंने कला और सिनेमा जगत में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ

शिवश्री स्कंदप्रसाद एक प्रसिद्ध कर्नाटिक गायिका भी हैं। उन्होंने न केवल चेन्नई बल्कि पूरे भारत में विभिन्न प्रमुख संगीत समारोहों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उनके गायन को संगीत प्रेमियों द्वारा खूब सराहा जाता है। साल 2014 में, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके गाए एक भक्ति गीत की सराहना की थी, तब वे रातोंरात चर्चा में आ गई थीं। यह गीत उन्होंने कन्नड़ भाषा में गाया था, जो भक्तिमय संगीत प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। उनकी सुरीली आवाज और शास्त्रीय संगीत में गहरी पकड़ ने उन्हें एक विशिष्ट पहचान दिलाई है।

---विज्ञापन---

पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई तेजस्वी सूर्या और शिवश्री की शादी

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और शिवश्री स्कंदप्रसाद का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बेंगलुरु में संपन्न हुआ। शादी समारोह में भाजपा के शीर्ष नेता, केंद्रीय मंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। तेजस्वी सूर्या और शिवश्री स्कंदप्रसाद की शादी भाजपा के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

First published on: Mar 06, 2025 02:35 PM

संबंधित खबरें