---विज्ञापन---

बंगाल में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी बोली- मर्डर किसने और क्यों किया, सबको पता

BJP Leader Murder: बंगाल में बीजेपी नेता पृथ्वीराज नस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी। वे मथुरापुर जिले में बीजेपी सोशल मीडिया संयोजक थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 9, 2024 14:23
Share :
BJP Leader Shot Dead in Bengal
BJP Leader Shot Dead in Bengal

BJP Leader Shot Dead in Bengal: पश्चिम बंगाल के मथुरापुर जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे मथुरापुर में बीजेपी सोशल मीडिया संयोजक थे। मृतक बीजेपी नेता का नाम पृथ्वीराज नस्कर हैं। वहीं पार्टी ने इस हत्या को लेकर सवाल उठाए हैं। पार्टी के प्रवक्ता ने बयान देकर कहा इस हत्या के पीछे कौन हैं? किस मकसद से की गई है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

वहीं हत्या के बाद बीजेपी ने सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में राजनीतिक असहमति के कारण इस तरह की हिंसा हो रही है। विपक्ष के कार्यकर्ताओं को डराने के लिए हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस राजनीतिक रूप से पक्षपाती है।

---विज्ञापन---

पहले भी हो चुकी है हत्याएं

बता दें कि बंगाल में बीजेपी के कई नेताओं की हत्या अब तक हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी सातवें चरण की वोटिंग के बाद नादिया जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय वे अपनी चाय की दुकान पर बैठे थे। वे कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे।

उपचुनाव से पहले बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में हर समय वाकयुद्ध चलता रहता है। प्रदेश में 13 नवंबर को 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं। इस बीच मिथुन चक्रवर्ती के बयान से बंगाल का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। 27 अक्टूबर को साल्टलेक में आयोजित बीजेपी के सदस्यता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था वे बंगाल की सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार है। मिथुन ने मंच पर गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कहा, यहां की 70 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है और 30 प्रतिशत हिंदू। अगर तुम भागीरथी नदी में फेंकोगे तो एक दिन हम भी तुम्हें फेकेंगे, लेकिन भागीरथी नदी में नहीं, क्योंकि वो हमारी मां है, हम तुम्हे दूसरी ओर दफना देंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बलात्कार कर जिंदा जलाई महिला, 17 घर भी फूंके; मणिपुर में हथियारबंद घुसपैठियों का आतंक

जानें हुमायूं कबीर ने क्या कहा था?

बता दें कि टीएमसी नेता हुमायूं कबीर ने बयान देकर कहा कि अगर मैंने तुम्हे दो घंटे के अंदर भागीरथी नदी में नहीं फेंक दिया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। आप 30 प्रतिशत हैं,लेकिन हम 70 प्रतिशत हैं। अगर आप मस्जिदों को ध्वस्त कर ये सोच रहे हैं कि मुसलमान आराम से बैठ जाएंगे, तो आप गलत है।

ये भी पढ़ेंः ‘पुजारी का टैक्स भी काटा जाएगा…’, पादरियों की सैलरी पर लगने वाले टैक्स पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 09, 2024 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें