---विज्ञापन---

स्कूली बच्चों को स्टंट करते देख भड़कीं भाजपा नेत्री, बस से उतार एक-एक को जड़े थप्पड़, Video

BJP leader Ranjana Nachiyar arrest after viral video: तमिलनाडु भाजपा नेता व अभिनेत्री रंजना नचियार पर चेन्नई में एक सरकारी बस में खतरनाक स्टंट कर रहे छात्रों को थप्पड़ मारने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। इसका वीडियो वायरल होते ही तमिलनाडु पुलिस ने रंजना नचियार को गिरफ्तार कर लिया।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Nov 5, 2023 11:31
Share :

BJP leader Ranjana Nachiyar arrest after viral video: देशभर में भाजपा नेताओं की ओर से राह चलते लोगों के साथ या फिर विभागीय अफसरों के साथ दुर्व्यवहार करने के अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। इन्हीं मामलों के बीच अब तमिलनाडु से भाजपा नेत्री की ओर से दुर्व्यवहार से जुड़ा मामला सामने आया है, जहां तमिलनाडु भाजपा नेता व अभिनेत्री रंजना नचियार पर चेन्नई में एक सरकारी बस में खतरनाक स्टंट कर रहे छात्रों को थप्पड़ मारने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। इस घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होते ही तमिलनाडु पुलिस ने रंजना नचियार को गिरफ्तार कर लिया। रंजना की गिरफ्तारी के बाद पार्टी से जुड़े लोग उनको निर्दोष बताते हुए उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं।

बस में सवार होकर स्टंट कर रहे छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को चेन्नई के कुंद्राथुर में एक स्कूल बस में सवार होकर कुछ छात्रों की ओर से खतरनाक स्टंट किया जा रहा था। उसी दौरान बस के पीछे से भाजपा नेता व अभिनेत्री रंजना नचियार भी अपने वाहन से आ रहीं थीं। बताया जा रहा है कि बस में छात्रों की ओर से हो रही इस हरकत पर रंजना नचियार की नजर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने आगे जाकर बस को रूकवाया और बस में सवार होकर स्टंट कर रहे बच्चों को थप्पड़ जड़ते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें: कुश्ती के दंगल में उतरे यूपी के दो सांसद… जोर लगाकर देने लगे पटकनी, नजारा देख मचने लगा शोर, Video

बस के कंडक्टर को कहे अपशब्द, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूली बस में छात्रों की हरकत पर आग बबूला हुईं नचियार ने उस दौरान सिर्फ बच्चों पर ही अपना गुस्सा नहीं निकाला बल्कि बस के कंडक्टर को भी फटकार लगाने के साथ-साथ उसे अपशब्द भी कह डाले। घटना के बाद अभिनेत्री रंजना नचियार पर सरकारी कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों का पालन नहीं करने देने के साथ ही छात्रों को थप्पड़ मारने और दुर्व्यवहार करने के चलते मुकदमा दर्ज किया गया। मामले के बढ़ते ही पुलिस आनन-फानन में उसके घर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें:   नई पहल: कश्मीर में जेल से छूटते ही आतंकियों के पैरों में पहनाई गई ‘पायल’

 

भाजपा नेता ने की रिहाई की मांग

नचियार को हिरासत में लेने के दौरान उनकी ओर से पुलिस से की जा रही बहस का पास खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पार्टी से जुड़े लोगों की ओर से अभिनेत्री रंजना नचियार की रिहाई की मांग की जाने लगी। आपको बता दें कि भाजपा नेता सीटी रवि ने भी नाचियार की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री को परिवहन मंत्री और अधिकारियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए क्योंकि वे बसों के फुटबोर्ड पर सफर करने वाले स्कूली बच्चों के लिए जिम्मेदार थे, इस हरकत के चलते उनकी जान भी जा सकती थी। इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से नचियार की रिहाई की मांग की है।

First published on: Nov 05, 2023 11:31 AM
संबंधित खबरें