---विज्ञापन---

देश

‘हमारी खोपड़ी सनक गई तो फिर…’, बिलावल भुट्टो ने दी गीदड़भभकी पर मिथुन चक्रवर्ती का पलटवार

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को सिंधु पर बांध बनाने को लेकर युद्ध की धमकी दी है। इसके जवाब में बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग अच्छे हैं, लेकिन अगर नेताओं की बयानबाज़ी जारी रही तो एक के बाद एक ब्रह्मोस मिसाइल चलेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 12, 2025 14:27
Mithun Chakraborty Bilawal Bhutto
मिथुन चक्रवर्ती और बिलावल भुट्टो (फोटो सोर्स- ANI )

पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ ही कई नेता भी भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं। सेना प्रमुख असीम मुनीर के बाद अब पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को लेकर जहर उगला है। बिलावल ने कहा है कि अगर भारत ने सिंधु पर बांध बनाया तो जंग होगी। बिलावल भुट्टो के बयान पर अब बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का बयान सामने आया है।

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बिलावल भुट्टो के बयान पर कहा है कि पाकिस्तान की जनता को लेकर हम कुछ नहीं कहना चाहते, वहां के लोग अच्छे हैं, वे युद्ध नहीं चाहते। लेकिन अगर वे ऐसी बातें करते रहेंगे और खोपड़ी घूम गई तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा। हमने एक बांध बनाने के बारे में भी सोचा है, जहां 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे। उसके बाद हम बांध खोल देंगे। इसके बाद कोई गोली नहीं चलेगी, लेकिन सुनामी आ जाएगी। मेरे मन में पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। मैंने यह सब उनके (बिलावल भुट्टो) लिए कहा है।

---विज्ञापन---

क्या बोले बिलावल भुट्टो ?

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी युद्ध की धमकी दी है। भुट्टों ने कहा है कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित करना जारी रखता है तो पाकिस्तानी “झुकेंगे नहीं, बल्कि उसका सामना करेंगे। पाकिस्तान दुनिया के सामने जाकर शांति की बात करता रहा है जबकि भारत युद्ध की बात करता रहा है।

---विज्ञापन---

उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान ने यह युद्ध शुरू नहीं किया, हमने हमेशा शांति की बात की है। पाकिस्तान के प्रतिनिधि पूरी दुनिया में गए हैं, हमने शांति की बात की लेकिन भारत ने युद्ध की बात की। लेकिन अब जब युद्ध शुरू हो गया है, मैं इस धरती से मोदी सरकार को बताना चाहता हूं कि हम पीछे नहीं हटेंगे, हम झुकेंगे नहीं। अगर आप सिंधु नदी पर ऐसा हमला करने की सोचेंगे तो पाकिस्तान के लोग आपका सामना करने के लिए तैयार हैं और यह एक ऐसा युद्ध है जिसे आप निश्चित रूप से हारेंगे।

यह भी पढ़ें : बिलावल भुट्टो की भारत को गीदड़ भभकी, बोला- सिंधु नदी पर बांध बनाया तो युद्ध होगा

भुट्टो ने कहा कि एकजुट होकर हमें इस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठानी होगी। मुझे पता है कि आपमें ताकत है कि चाहे कैसी भी परिस्थिति हो हम उनका सामना कर सकते हैं। भुट्टो ने कहा कि जो आपसे छीना गया है, उसे वापस ले सकते हैं।

First published on: Aug 12, 2025 11:16 AM

संबंधित खबरें