BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों को सूची जारी कर दी है. 5 सीटों से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट से आगा सैयद मोहसिन और नगरोटा सीट से देवयानी राणा को चुनावी रण में उतारा गया है. झारखंड की घाटशिला सीट से बाबूलाल सोरेन और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट से जय ढोलकिया को टिकट दिया गया है. वहीं तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट से लंकाला दीपक रेड्डी को टिकट दिया गया है.

पंजाब से हो चुका है उम्मीदवारों का ऐलान
बता दें कि पंजाब की तरनतारन सीट पर भी विधानसभा उपचुनाव होना है, जिसके लिए सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं. BJP ने पूर्व अकाली और यूथ अकाली नेता हरजीत सिंह संधू को, आम आदमी पार्टी ने एस. हरमीत सिंह संधू को, कांग्रेस ने टकसाली नेता करणबीर सिंह बुर्ज को और शिरोमणि अकाली दल ने आजाद ग्रुप की नेता प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा को टिकट दिया है. राजस्थान की अंता, और मिजोरम की डंपा विधानसभा सीट से उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है.
यह रहेगा 7 राज्यों में उपचुनाव का शेड्यूल
बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 6 अक्टूबर को 7 राज्यों जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, तेलंगाना, पंजाब और राजस्थान की 8 विधानसभा सीटों पर उपचनुाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था. उपचुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर 2025 को जारी हुआ. उपचुनाव शेड्यूल के अनुसार, चुनाव लड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर और ओडिशा के उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक भर सकेंगे. झारखंड, मिजोरम, तेलंगाना, पंजाब और राजस्थान के उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक नामांकन भर सकेंगे.
BYE ELECTION IN 08 ACs OF 07 STATES/UT
Details 👇 #ByeElections pic.twitter.com/Eunli9FrMF---विज्ञापन---— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 6, 2025
जम्मू-कश्मीर और ओडिशा नामांकनों की जांच 22 अक्टूबर को होगी. झारखंड, मिजोरम, तेलंगाना, पंजाब के नामांकनों की जांच 22 और राजस्थान के नामांकनों की जांच 23 अक्टूबर को होगी. जम्मू-कश्मीर और ओडिशा के उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे. झारखंड, मिजोरम, तेलंगाना, पंजाब के उम्मीवार भी 24 अक्टूबर तक नाम वापस लें सकेंगे और राजस्थान के उम्मीदवार 27 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे. सातों राज्यों में मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी.