The Kerala Story: पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने मंगलवार को निंदा की। उन्होंने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बड़ा हमला है।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार ने राज्य में शांति बनाए रखने का हवाला देते हुए फिल्म पर बैन लगाया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्य में नफरत और हिंसा की घटनाओं से बचने के लिए फिल्म पर प्रतिबंध लगाया है।
फिल्म-टेलीविजन निर्देशक संघ अध्यक्ष ने कही ये बात
फिल्म निर्माता अशोक पंडित भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने एएनआई से कहा कि मैं पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से फिल्म द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की निंदा करता हूं। यह फिल्म जगत पर बड़ा हमला है। एक फिल्म निर्माता की अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले से पूरे देश में गलत संदेश जा रहा है।
एमपी-यूपी में फिल्म टैक्स फ्री
रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य है। वहीं भाजपा शासित मध्य प्रदेश और अब उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह नफरत व हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है।
ममता बनर्जी ने इस मुद्दे को बनाया आधार
साथ ही कश्मीरी पंडितों के कथित नरसंहार पर बनी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को उठाते हुए कहा कि बंगाल के सीएम ने कहा द कश्मीर फाइल्स क्या थी? उसका उद्देश्य विशुद्ध रूप से समाज के एक विशेष वर्ग को अपमानित करना था। अब ‘केरल स्टोरी’ क्या है? यह एक विकृत कहानी है। सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि फिल्म को उन सभी सिनेमाघरों से हटा दिया जाए, जहां यह प्रदर्शित की जा रही है।
कानून का रास्ता अपनाएंगेः निर्माता-निर्देशक
उधर, प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाएंगे। शाह ने सोमवार को एएनआई को बताया कि अगर राज्य सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी, तो हम कानूनी रास्ते तलाशेंगे। हालांकि, हम जो भी रास्ता अपनाएंगे, वह कानूनी सलाह पर आधारित होगा।
केरल के सीएम ने फिल्म को बताया आरएसएस का प्रचार
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का भी विरोध किया। केरल के सीएम ने इस फिल्म को आरएसएस का प्रचार कहा था। केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने निर्माताओं पर केरल को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया था।