---विज्ञापन---

देश

भारत मंडपम् में गुटखा थूका तो लगेगा एक लाख का जुर्माना, जानें नए सख्त नियम

Bharat Mandapam Spitting Fine of Rs One Lakh, know New Strict Guidelines: भारत मंडपम् की सुंदरता और भव्यता को बनाए रखने के लिए यहां आने वाले और आयोजकों के लिए सख्त नियम तैयार किए गए हैं।

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Oct 22, 2023 16:01
Bharat Mandapam Spitting Fine of Rs One Lakh, Bharat Mandapam Strict Guidelines, Bharat Mandapam Guidelines, Delhi News

Bharat Mandapam Spitting Fine of Rs One Lakh, know New Strict Guidelines: नई दिल्ली में बनाए भारत मंडपम् में की भव्यता और सुंदरता को देखकर आज देश दुनिया के लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। इसी सुंदरता को बरकरार बनाए रखने के लिए आईटीपीओ की ओर से सख्त गाइड लाइन जारी की गई हैं। गाइड लाइन के तहत यहां थूकने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ और भी गाइड लाइन जारी की गई हैं।

… तो लगेगा 5 लाख का जुर्माना

जानकारी के मुताबिक भारत मंडपम् में गुटखा आदि थूकने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा मंडपम् में किसी भी आयोजन में सजावट के लिए भी सख्त नियम बनाए गए हैं। नियमों के तहत फूल पत्तियां नहीं लगाई जा सकती हैं। इसके अलावा मंच आदि के लिए किसी भी प्रकार की ड्रिल या फिर वेल्डिंग नहीं की जा सकती है। और अगर किसी ने फूल-पत्तियां लगाईं भी तो उन्हें 5 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः ‘मैं कनेडा कब जाऊंगा…’, 41 राजनयिकों की वापसी के बाद हजारों छात्रों के भविष्य पर लटकी तलवार

2700 करोड़ रुपये में हुआ तैयार

बता दें कि दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में भारत मंडपम् का विशाल परिसर तैयार किया गया है। इसको बनाने में करीब 2700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। साथ ही दावा किया जाता है कि 123 एकड़ में बना भारत मंडपम् दुनिया का सबसे शानदार कन्वेंशन सेंटर है। इसमें एक से एक बेहतरीन और एडवांस इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स लगे हैं। हाल ही में यहां जी20 समिट भी हुआ था। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, इटली आदि देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे। अब संस्था ने इसकी भव्यता को बरकरार बनाए रखने के लिए ये शख्त नियम बनाए हैं।

---विज्ञापन---

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Oct 22, 2023 04:01 PM

संबंधित खबरें