Nasal Vaccine Price: भारत बायोटेक ने इंट्रानैसल वैक्सीन की कीमतों का खुलासा कर दिया है। कहा गया है कि इंट्रानैसल वैक्सीन iNCOVACC की एक डोज प्राइवेट अस्पतालों में 800 रुपये जबकि सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये की मिलेगी। निजी अस्पतालों में 5 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा।
जानकारी के मुताबिक, नेजल वैक्सीन जल्द ही कोविन ऐप पर उपलब्ध होगी। जनवरी के आखिरी हफ्ते तक इस वैक्सीन के मार्केट में आने की उम्मीद है। बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी थी। इस वैक्सीन का वैज्ञानिक नाम BBV154 है जबकि भारत बायोटेक ने इसे iNCOVACC नाम दिया है।
DCGI से नवंबर में मिली थी मंजूरी
नाक के इस टीके को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से नवंबर में मंजूरी मिली थी। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NGAGI) के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया, ”एहतियाती खुराक के विकल्पों में से एक के रूप में इंट्रानेजल वैक्सीन को अब मंजूरी दे दी गई है और इसकी अनुशंसा की जाती है।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड और कोवाक्सिन ले लिया है, वे हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज के तौर पर नेजल वैक्सीन ले सकते हैं।
18 साल के ऊपर वाले ले सकते हैं नेजल वैक्सीन
18 साल के ऊपर वाले लोग जिन्होंने कोरोना का बूस्टर डोज नहीं लिया है, वे भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन ले सकते हैं। दुनिया के पहले इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC® को प्राइमरी सीरीज़ और हेटेरोलॉगस बूस्टर, दोनों तरह की मंज़ूरी मिली है। यह COVID के लिए दुनिया का पहला इंट्रानेजल वैक्सीन है जिसे प्राइमरी 2-डोज़ शेड्यूल और हेटेरोलॉगस बूस्टर डोज़ के लिए अप्रूवल मिला है।
और पढ़िए – Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 188 नए केस, एक भी मौत नहीं
बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूसी वैक्सीन स्पुतिनिक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन उपलब्ध है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें