---विज्ञापन---

कौन हैं भानु चोपड़ा जिन्होंने दिल्ली में खरीदा सबसे महंगा बंगला, कीमत जानकर होगी हैरानी

भानू चोपड़ा RateGain के संस्थापक हैं। यह हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवेल सेक्टर की Software as a Service (SaaS) कंपनी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 23, 2023 15:49
Share :
सोशल मीडिया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घर खरीदना कोई छोटी बात नहीं है। इसमें भी जब कोई सबसे महंगा घर खरीदे तो सभी उसका नाम और उसके बारे में जानना चाहेंगे। दिल्ली में घर होना ही एक सपना होता है तो यहां के सबसे महंगे इलाकों में घर होना तो बहुत बड़ी बात है। भारत के बिजनेसमैन भानु चोपड़ा ने दिल्ली के सबसे महंगे बंगलों में से एक को खरीदा था। चोपड़ा ने यहां 127 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था। यह बंगला 850 वर्ग मीटर में स्थित है। वे 6,750 करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली एक कंपनी के मालिक हैं। उन्होंने खुद ही इस कंपनी की स्थापना की थी। उन्होंने यह बंगला इस साल की शुरुआत (फरवरी) में खरीदा था। 127.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया यह बंगला गोल्फ लिंक रोड इलाके में है।

भानु चोपड़ा ने इसे खरीदने के लिए 6.79 करोड़ रुपये का स्टांप ड्यूटी चुकाया। इस इलाके में कई वीआईपी लोगों के साथ ही डिप्लोमेट्स भी रहते हैं। इसके साथ ही चोपड़ा दिल्ली एनसीआर में सबसे महंगा घर खरीदने वालों में शामिल हो गए हैं। उनका बंगला दिल्ली के लोधी गार्डन के ठीक दक्षिण में स्थित है। यह रहने के लिए सबसे अच्छे इलाकों में से एक माना जाता है। यहां काफी हरियाली है, सड़कें चौड़ी हैं और चारों तरफ पेड़ हैं। कुल मिलाकर रहने के लिए यह बहुत ही ज्यादा अच्छी जगह है।

---विज्ञापन---

यहां रहते हैं कई बड़े लोग

यह इलाका दिल्ली के सबसे अच्छे रहने वाले इलाकों में से एक माना जाता है। यहां कई बड़े अधिकारी, व्यापारी, नेता और व्यवसायी रहते हैं। बता दें कि भानु चोपड़ा RateGain के संस्थापक हैं। यह हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवेल सेक्टर की Software as a Service (SaaS) कंपनी है। भानू चोपड़ा की कंपनी का हेडक्वार्टर नोएडा में है। उन्होंने अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है।

ये भी पढ़ें-पत्नी से बिकिनी पहनकर व्यवसायियों के सामने जाने को कहा था ट्रंप ने? मिलेनिया ने भी लगा दी थी शर्त

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 23, 2023 03:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें