Bengaluru News: बेंगलुरु में एक महिला ने अपने पति पर नपुंसकता, उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए 2 करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी. जिसके बाद उसके पति ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर मारपीट करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मेडिकल जांच के लिए बनाया दबाव
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु की एक सोसायटी में रहने वाले एक युवक ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी इसी साल हुई थी. बताया गया है कि शादी के कुछ ही महिनों बाद उसकी पत्नी ने उस पर नपुंसकता की बात कहते हुए मेडिलक जांच के लिए दबाव बनाया था. मेडिलक जांच के बाद चिकित्सकों ने पुष्टी की है कि वह शारीरिक रूप से ठीक है. उसने बताया कि चिकित्सकों ने मानसिक तनाव के कारण उसे कुछ दिनों तक दूरी बनाने की सलाह दी गई थी.
घर में घुसकर मारपीट का आरोप
युवक ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि इसके बाद उसकी पत्नी ने उस पर अरोप लगाते हुए 2 करोड़ रुपये का मुआवजे दिए जाने की मांगना शुरू कर दिया. आरोप है कि इसका विरोध करने पर उसकी पत्नी और कुछ रिश्तेदार उसके घर में घुस गए और कथित तौर पर उसके और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. जिसके बाद पुलिस ने युवक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- CBI की बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश में 16 जगहों पर छापेमारी, सरकारी पैसे को रिश्तेदारों के खातों में भेजने का आरोप