बेंगलुरु का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कपल को एक शख्स पार्क में परेशान करता हुआ देखा जा सकता है। उसका कहना है कि लड़की मुस्लिम है और उसके साथ घूमने आया लड़का हिंदू है। इसके साथ ही वह व्यक्ति लड़की और लड़के का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है और लड़की से हिजाब उतारने के लिए कह रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल को पार्क में देखने के बाद वह व्यक्ति वीडियो रिकॉर्ड करते हुए उनके पास गया और उन पर भड़क गया। कहासुनी के बाद वह लड़की का हिजाब उतारने पर आमादा हो गया, जबकि लड़का और लड़की दोनों उससे जाने देने की अपील करते रहे।
मुस्लिम लड़की को कैसे कर रहा डेट?
वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स बार-बार लड़की का नाम पूछ रहा है और हिजाब हटाने के लिए दबाव बना रहा है। इस दौरान वह इस्लाम की दुहाई देकर लड़की को फटकार भी लगाता है। वह लड़के से यह भी सवाल करता है कि वह एक मुस्लिम लड़की को कैसे डेट कर सकता है? इसके अलावा वह लड़की से कहता है कि वह ‘मुस्लिम पोशाक’ यानी बुर्का उतार दे और बिना बुर्का पहने डेट पर जाए।
यहां देखें वीडियो
Hii this is police sub inspector from kothanuru police station…
Plz provide your contact number or DM for my num 9986535381,
It will help us resolve things please---विज्ञापन---— KOTHANURU BCP ಕೊತ್ತನೂರು ಪೊಲೀಸ್ ಠಾಣೆ (@kothanurups) April 15, 2025
जब पीड़ित युवक ने फोन पर किसी से बात करने की कोशिश की, तो आरोपी शख्स ने उन्हें धमकी दी कि उसके कई साथी आने वाले हैं, और फिर वे उन्हें “सबक सिखाएंगे।” लड़की और लड़का जब वहां से जाने की कोशिश करते हैं, तो वह उन्हें रोकता है और कहता है कि कुछ ही देर में उसके कई लोग वहां पहुंचने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : शराब के ठेकों पर बिक रही रवींद्रनाथ टैगोर की कविता वाली बोतलें, इस संगठन ने की निंदा, दी चेतावनी
वीडियो बेंगलुरु के किस इलाके का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है और वीडियो साझा करने वाले व्यक्ति से इसकी जानकारी मांगी है ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। फिलहाल, मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।