Bayron Biswas joined TMC: पश्चिम बंगाल की राजनीति में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक बायरन बिस्वास ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्हें पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने टीएमसी जॉइन कराया। सागरदिघी के विधायक बिस्वास की जॉइनिंग के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस को यह तय करना होगा कि वह बंगाल में टीएमसी का विरोध करना चाहती है या केंद्र से भाजपा को सत्ता से बाहर करना चाहती है।
मेरी जीत में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं
बायरन बिस्वास ने कांग्रेस का साथ महज तीन महीने के भीतर छोड़ दिया। वे सागरदिघी अल्पसंख्यक बहुल विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में जीते थे। वे बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक थे। 2021 के चुनाव में कांग्रेस बंगाल में खाता तक खोल नहीं सकी थी। टीएमसी जॉइन करने के बाद बायरन ने कहा कि उनकी जीत में कांग्रेस की कोई भूमिक नहीं थी।
Bayron Biswas joined us as he felt TMC is the only force which can fight BJP in Bengal: Abhishek Banerjee
— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2023
---विज्ञापन---
कांग्रेस को तय करना है कि लड़ना किससे?
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस को यह तय करना है कि वे किससे लड़ना चाहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता दावा नहीं कर सकते कि वे बंगाल में टीएमसी का विरोध करके केंद्र में भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह दोहरा मापदंड बंद होना चाहिए। बिस्वास टीएमसी में शामिल हो गए क्योंकि उन्हें लगा कि यह एकमात्र ताकत है जो बंगाल में भाजपा के खिलाफ लड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: पुणे लोकसभा सीट पर एमवीए में फंसा पेंच, कांग्रेस ने जताई दावेदारी, अजीत पवार ने कही यह बात
बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में लेने का हमारा कोई इरादा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और सांसद टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं, लेकिन बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने विपक्षी एकता के लिए अपने दरवाजे बंद कर रखे हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें