---विज्ञापन---

देश

Bank Holiday: महाशिवरात्रि के दिन आपके शहर में बैंक बंद रहेंगे या खुलेंगे? यहां चेक करें RBI की लिस्ट

Maha Shivratri 2025 Bank Holiday : देश में महाशिवरात्रि के दिन बैंक बंद रहेंगे या खुले रहेंगे, इसे लेकर आरबीआई ने हॉलिडे कैलेंडर जारी किया है। कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी तो कुछ में नहीं रहेगी।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 25, 2025 21:27
Maha Shivratri 2025 Bank Holiday
Maha Shivratri 2025 Bank Holiday

Maha Shivratri 2025 Bank Holiday : पूरे देश में 26 फरवरी यानी बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन बैंक की छुट्टी रहेगी या नहीं। इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से राज्यों के लिए हॉलिडे कैलेंडर जारी किया गया है, जिसमें केंद्र सरकार के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों में बैंक की छुट्टी रहती है। आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन किस राज्य में बैंक खुले रहेंगे और किस राज्य में बंद रहेंगे?

आरबीआई अपने हॉलिडे कैलेंडर में राज्यवार छुट्टी की लिस्ट जारी करता है। बैंक हर रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। सभी बैंक शाखाएं पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुली रहती हैं। ऐसे में अगर महाशिवरात्रि की बात करेंगे तो 26 फरवरी को कुछ राज्यों में बैंक खुले रहेंगे तो कुछ राज्यों में बंद रहेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Bank Holiday: 20 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे या नहीं? पढ़िए RBI का अपडेट

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

---विज्ञापन---

महाशिवरात्रि की वजह से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-श्रीनगर, केरल, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में 26 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे।

इन राज्यों में खुले रहेंगे बंद

महाशिवरात्रि के दिन कई राज्यों में बैंक खुल रहेंगे। नई दिल्ली, बिहार, त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, गोवा और मेघालय जैसे राज्यों में बुधवार को बैंक खुले रहेंगे।

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

महाशिवरात्रि के दिन जिन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन वहां डिजिटल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। बैंक ग्राहक वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही हमेशा की तरह खाते की राशि और स्टेटमेंट चेक करना, चेक बुक ऑर्डर करना, बिलों का भुगतान करना, प्रीपेड फोन रिचार्ज करना, पैसे ट्रांसफर करना, यात्रा के लिए होटल और टिकट बुक करना और बहुत कुछ जैसे लेनदेन किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :Budget 2025 Bank Holiday: 1 फरवरी को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? देखिए RBI का अपडेट

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 25, 2025 09:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें