---विज्ञापन---

देश

बांग्लादेश के आरोपों का भारत ने दिया जवाब, विदेश मंत्रालय ने दो टूक कही ये बात

बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने पिछले दिनों भारत पर शेख हसीना को लेकर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि शेख हसीना ने भारत में अपनी अवामी लीग पार्टी के कई दफ्तरों को खोला हुआ है। इन जगहों से यूनुस सरकार के खिलाफ काम किया जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 21, 2025 00:26
Bangladesh Mohammad Yunus Government, Bangladesh, shaikh hasina, india ministry of external affairs, PM Modi, News 24, बांग्लादेश मुहम्मद यूनुस सरकार, बांग्लादेश, शेख हसीना, भारत विदेश मंत्रालय, प्रधानमंत्री मोदी, न्यूज़ 24
बांग्लादेश के आरोपों का भारत जवाब दिया।

बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने शेख हसीना को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। विदेश मंत्रालय ने यूनुस सरकार के आरोपों का जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि बांग्लादेश द्वारा शेख हसीना को लेकर भारत पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।

शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के दफ्तर खुले

दरअसल, बांग्लादेश की यूनुस सरकार का आरोप था कि भारत में शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के दफ्तर खुले हुए हैं। इन जगहों से यूनुस सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाया जा रहा है। इन्हें जल्द से जल्द बंद कराया जाए। अगर इन दफ्तरों को बंद नहीं कराया गया तो दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो सकते हैं। जिसके बाद भारत की तरफ से बांग्लादेश की यूनुस सरकार को इन आरोपों का जवाब दिया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिवाली और छठ को लेकर रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट

---विज्ञापन---

भारत पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि बांग्लादेश सरकार द्वारा भारत पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा है कि भारत को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अवामी लीग के सदस्य भारतीय धरती पर बांग्लादेश के खिलाफ कोई गतिविधि कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘ट्रंप भारत पर नहीं लगाएंगे 25 फीसदी टैरिफ’, रूसी दूतावास प्रभारी ने बताया- पुतिन से मीटिंग के बाद क्या आईं रिपोर्ट्स

बांग्लादेश में निष्पक्ष व समावेशी चुनाव की उम्मीद

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अंत में उन्होंने यह उम्मीद भी जताई है कि बांग्लादेश में जल्द से जल्द एक निष्पक्ष व समावेशी चुनाव कराया जाएगा जिसमें आम जनता की इच्छा और जनादेश सामने आ सके।

ये भी पढ़ें: अग्नि-5 का ओडिशा में सफल परीक्षण, जानें भारत की पहली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की खासियत

First published on: Aug 20, 2025 09:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.