Bangladesh Political Crisis Reaction Yogi Adityanath: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। बांग्लादेश के हालात ने भारतीय राजनीति में भी भूचाल ला दिया है। खासकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का विवादित बयान चर्चा में आते ही पक्ष और विपक्ष में वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बांग्लादेश हिंसा पर चुप्पी तोड़ी है।
क्या बोले योगी आदित्यनाथ?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। वहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हमें सनातन को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा। जो इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता है उसके भविष्य पर भी ग्रहण लग जाता है।
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परमहंस रामचंद्र दास महाराज के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/ctOFWUmEQS
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
सलमान खुर्शीद का विवादित बयान
बता दें कि बांग्लादेश हिंसा पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान विवादों में आ गया है। बीते दिन एक इवेंट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो कुछ बांग्लादेश में हो रहा है वो भारत में भी हो सकता है। सलमान खुर्शीद के अनुसार कश्मीर में सब नॉर्मल दिखता है। हम जीत का जश्न मना रहे होंगे। कई लोगों को लगता है कि 2024 की जीत मामूली थी। शायद अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। बांग्लादेश में जो हो रहा है वो यहां भी हो सकता है।
#WATCH | Delhi: On his reported statement ‘Violent protests like Bangladesh possible in India’, Congress leader Salman Khurshid says, “…I say whatever I say in public, never in private…” pic.twitter.com/HZpoZwTqWR
— ANI (@ANI) August 7, 2024
बीजेपी ने किया पलटवार
सलमान खुर्शीद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि उन्होंने ये बयान किताब लॉन्च के दौरान दिया। उन्होंने कहा भारत में हिंसा होगी, आगजनी होगी, कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसकी चेतावनी सलमान खुर्शीद जी ने दी है। शशि थरूर से लेकर कई अन्य नेता भी वहां मौजूद थे।
#WATCH | Delhi: On Congress leader Salman Khurshid’s statement ‘What is happening in Bangladesh can happen here’, BJP MP Sambit Patra says, “…He said it during a book release…from Congress’ side, he warned that protests and arsons can break out in India, what happened in… pic.twitter.com/yFjjMfF6hK
— ANI (@ANI) August 7, 2024
#WATCH | Delhi: On Congress leader Salman Khurshid’s statement ‘What is happening in Bangladesh can happen here’, BJP leader Shehzad Poonawalla says, “The Congress Party says that it stands with the government of India as far as the issue of Bangladesh is concerned because this… pic.twitter.com/1YRAjj1YSb
— ANI (@ANI) August 7, 2024
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “दुर्भाग्य है इस देश का कि जो विपक्ष है जो वोट के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग की भूमिका निभा रहा है… आज बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हुआ, कल मनीष तिवारी ने बात की लेकिन उन्होंने एक… pic.twitter.com/uFHhc2hC9l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
AAP ने भी दी प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सलमान खुर्शीद के बयान पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है। कई बार देश में नफरत फैलाने के प्रयास किए जाते हैं लकिन अच्छी बात ये है कि लोग एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। अगर किसी एक धर्म पर हमला होता है तो दूसरे धर्म के लोग उनके साथ होते हैं। ये भारत की खूबसूरती है। यहां विविधता में भी एकता है।
#WATCH | On Congress leader Salman Khurshid’s statement ‘What is happening in Bangladesh can happen here’, AAP MP Sanjay Singh says, “…India is the largest democracy in the world. Many times attempts were made to spread hatred and create fights, but the better thing is that… pic.twitter.com/Ves6J0R1C7
— ANI (@ANI) August 7, 2024
यह भी पढ़ें- Paris Olympic में परोसी मछली में निकले कीड़े? एथलीट के आरोप पर कमेटी ने बताई सच्चाई