भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बलूचिस्तान आर्मी स्कूल बस हमले को लेकर पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इस घटना में भारत की संलिप्तता के पाक के आरोपों का पुरजोर खंडन करते हुए इन दावों को निराधार बताया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आरोपों की आचोलना करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाता है। भारत ने भी घटना में हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की। पाकिस्तान ने आज सुबह बलूचिस्तान के खुजदार शहर में आर्मी स्कूल बस पर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : CPEC प्रोजेक्ट का अफगानिस्तान तक होगा विस्तार, चीन ने पाकिस्तान-तालिबान सरकार से किया त्रिपक्षीय समझौता
जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
MEA ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा से ध्यान हटाने और अपनी खुद की विफलताओं को छिपाने के लिए पाकिस्तान के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोषी ठहराना स्वाभाविक हो गया है। दुनिया को धोखा देने की यह कोशिश नाकाम होने वाली है।
जानें कैसे हुई ये घटना?
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार में एक बस आर्मी पब्लिक स्कूल जा रही थी। रास्ते में एक गाड़ी ने बस में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे धमाका हो गया। यह स्कूल पाकिस्तान सेना के कैडेटों को प्रशिक्षित करता है और काकुल के पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी के लिए फीडर का काम करता है।
यह भी पढ़ें : हार के बाद पाक आर्मी चीफ का प्रमोशन, जमकर ट्रोल हुए मुनीर, अदनान सामी ने भी लिए मजे
माना जा रहा है कि ये पाकिस्तान आर्मी का खुद का किया फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन है, क्योंकि जहां ये विस्फोट हुआ, वहां बलूची नहीं पहुंच सकते हैं। एक स्कूल बैग मिला, जो चला नहीं, जबकि पूरी बस उड़ गई।