Baba Vanga on Pakistan: श्रीनगर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। इससे पाक की हालत पतली हो गई है और वो डर के मारे कांप रहा है। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में मारे गए 27 मासूम लोगों की जान चली गई और 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पाक के खिलाफ भारत का एक्शन ये सवाल खड़ा कर रहा है कि क्या हिंदुस्तान पाक का सर्वनाश कर देगा? इसी बीच बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी चर्चा में आ गई है।
पाकिस्तान को लेकर क्या कहा बाबा वेंगा ने
बाबा वेंगा अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर अमेरिका पर हुए 9/11 हमले और इंदिरा गांधी की मौत तक की भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुईं। मरने से पहले बाबा वेंगा ने भारत-पाक युद्ध को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि एक इस्लामिक कंट्री का विनाश तय है। ऐसे में अब उनकी इस भविष्यवाणी को भारत-पाक के तनाव और उससे होने वाले युद्ध से जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कैंसर को लेकर बाबा वेंगा की शॉकिंग भविष्यवाणी, सच हुई तो लोगों की जान…
मुस्लिम कंट्री के विनाश को पाक से जोड़ा जा रहा है
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए टैरर अटैक में पाकिस्तान का हाथ है ये साफ हो गया है। वहीं सोशल मीडिया पर बाबा वेंगा की उस भविष्यवाणी की भी चर्चा हो रही है जिसमें इस्लामिक कंट्री के विनाश की बात हो रही है। ऐसे में मुस्लिम कंट्री के विनाश की बात को पाक के सर्वनाश से जोड़ा जा रहा है।
बाबा वेंगा की कौन-कौन सी भविष्यवाणी हुई सच
अब ये जान लेते हैं कि बाबा वेंगा की कौन-कौन सी भविष्यवाणी हैं जो सच साबित हुई हैं। उन्होंने इंदिरा गांधी की मौत की भविष्यवाणी की थी जो सच हुई। बाबा वेंगा ने कई प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की थी जो सच हुई। वेंगा ने 2025 में पड़ने वाली गर्मी की बात कही थी कि आसमान से आग बरसेगी वो भी सच साबित होती दिख रही है। ऐसे में कहीं न कहीं पाकिस्तान को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणी भी सच साबित होती दिख रही है।
यह भी पढ़ें: Baba Venga की पानी को लेकर खौफनाक भविष्यवाणी! अगर सच हुई तो होगी तबाही