---विज्ञापन---

Assembly Election 2023 : चुनाव आयोग ने 7 नवंबर से 30 नवंबर तक Exit Polls पर लगाई रोक

Assembly Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर 7 नवंबर से 30 नवंबर की शाम तक किसी भी मीडिया और अन्य संस्थानों के एग्जिट पोल के नतीजों के प्रकाशन या प्रचार पर रोक लगा दी है।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 31, 2023 21:42
Share :
Assembly Polls 2023, Election Commission, exit poll,
चुनाव आयोग ने 7 नवंबर से 30 नवंबर तक एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है।

Assembly Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज मंगलवार, (31 अक्टूबर) को आगामी पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 7 नवंबर से 30 नवंबर की शाम तक एग्जिट पोल के नतीजों के प्रकाशन या प्रचार पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग के अनुसार 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से 30 नवंबर को शाम 6:30 बजे तक इस पर प्रतिबंध रहेगा।भारत निर्वाचन आयोग ने उक्त धारा की उप-धारा (2) के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए अवधि को अधिसूचित किया है। इस अवधि के दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल आयोजित करना और प्रकाशित करना या प्रचारित करना या किसी अन्य तरीके से प्रसार करना, उपरोक्त आम चुनावों और उप-चुनाव के संबंध में किसी भी एग्जिट पोल के परिणाम को प्रतिबंधित किया जाएगा। गौरतलब है कि कई मीडिया संस्थान और अन्य संगठन मतदान के बाद इस तरह के एग्जिट पोल को आयोजित करते आए हैं।

एग्जिट पोल क्या होता है?
एग्ज़िट पोल एक सर्वेक्षण है जो लोगों द्वारा वोट देने के तुरंत बाद किया जाता है। यह टूल राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों के लिए समर्थन का आकलन करने में मदद करता है। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई तारीखों के मुताबिक पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें इस प्रकार हैं

---विज्ञापन---

7 नवंबर को मिजोरम
7 नवंबर और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़
17 नवंबर को मध्य प्रदेश
25 नवंबर को राजस्थान
30 नवंबर को तेलंगाना

तीन दिसंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। पांच राज्यों में केवल छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ये चुनाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हो रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, इन चुनावों में करीब 16 करोड़ मतदाता वोट देने के पात्र हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : गजब का ऑफर! 2 दो हजार रुपये के 10 नोट बदलवाओ, 300 रुपए मिलेंगे

 

HISTORY

Edited By

Pankaj Soni

First published on: Oct 31, 2023 09:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें